Indian Railway: 14 से 22 दिसंबर तक रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द, यात्रा करने से पहले एक बार पढ़ लें ये खबर

Indian Railway, IRCTC News: भारतीय रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चनले वाली कई 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दी हैं. मेंटेनेंस के नाम पर ज्यादातर ट्रेनों को कैंसिल किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2021 10:33 AM

Indian Railway, IRCTC News: अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली और यहां आने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द (Trains Cancel) किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway, IRCTC) ने मेंटेनेंस के नाम पर ज्यादातर ट्रेनों को कैंसिल किया है. ट्रेनों के रद्द हो जाने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

रेलवे ने बताया ये कारण: भारतीय रेलवे (Indian Railway) का कहना है कि रेलवे में मेंटेनेंश का काम किया जा रहा है. इसलिए रेलवे ने 14 दिसंबर से 22 तक कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें 24 दिसंबर को भी कैंसिल रहेंगी. रेलवे का कहना है कि बिलासपुर और रायपुर रेल मंडल से जुड़ने वाले कई रेलवे ट्रैकों में विस्तार की काम हो रहा है. इस कारण विभिन्न राज्यों से यहां आने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 16 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.

नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 17, 19 और 24 दिसंबर को रद्द रहेगी.

बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 12 और 19 दिसंबर को रद्द रहेगी.

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 15, 17 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 15 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 14 और 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.

जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 16 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी.

बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

बिलासपुर-शहडोल- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द रहेगी.

दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 14, 19 और 21 दिसंबर को रद्द रहेगी.

कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 15, 20 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी.

वलसाड-पुरी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को रद्द रहेगी.

पुरी-वललसाड एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी.

उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.

शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी.

दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17 दिसंबर को रद्द रहेगी.

निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द रहेगी.

Also Read: Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ता हो जाएगा टिकट, यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version