GST Reform: डेयरी और कृषि सामानों पर जीएसटी में कटौती किसान होंगे मालामाल, 10 करोड़ को होगा फायदा
GST Reform: जीएसटी सुधार के तहत डेयरी उत्पादों, कृषि उपकरणों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी वस्तुओं पर कर दरों में कटौती की गई है. इस फैसले से 10 करोड़ से ज्यादा किसानों और डेयरी सहकारी समितियों को सीधा लाभ होगा. दूध और पनीर पर जीएसटी छूट, ट्रैक्टर व उसके पुर्जों की कीमतों में कमी तथा उर्वरक पर कर ढांचे में सुधार से किसानों का बोझ घटेगा. अमूल जैसे प्रमुख ब्रांडों ने इसका स्वागत किया. यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारिता क्षेत्र को मजबूती देगा.
GST Reform: सरकार ने डेयरी उत्पादों और कृषि से जुड़े सामानों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का बड़ा फैसला लिया है. इस निर्णय से देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और सहकारिता क्षेत्र को नई मजबूती मिलेगी.
किसानों और सहकारी समितियों को लाभ
सहकारिता मंत्रालय के अनुसार, दूध और पनीर जैसे उत्पादों पर जीएसटी से छूट तथा प्रसंस्करण उपकरणों पर दरें घटने से किसानों और डेयरी सहकारी समितियों की आय बढ़ेगी. अमूल जैसे बड़े ब्रांड ने भी इस कदम का स्वागत किया है, क्योंकि इससे उत्पादन लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा.
उर्वरक और ट्रैक्टर के दाम होंगे कम
जीएसटी दरों में कटौती से उर्वरक उद्योग को भी राहत मिलेगी. अब उल्टे कर ढांचे की समस्या खत्म होगी, जिससे उर्वरकों की कीमतें स्थिर रहेंगी और बुआई के समय किसानों को जरूरी सामान आसानी से उपलब्ध होगा. इसके साथ ही, ट्रैक्टर और उनके पुर्जों की कीमतों में कमी से खासकर छोटे किसानों को फायदा होगा. ये किसान अक्सर पशुपालन और मिश्रित खेती पर निर्भर रहते हैं.
ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों को सहारा
सरकार का मानना है कि यह फैसला ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में मांग को बढ़ाएगा. परिवारों का खर्च कम होगा और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर बोझ घटने से उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: टैरिफ पर पलटी मारेंगे ट्रंप? तियानजिन में भारत के तनने के बाद करने लगे पीएम मोदी की तारीफ
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की बढ़ेगी रफ्तार
जीएसटी दरों में यह कटौती केवल किसानों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे ग्रामीण अर्थतंत्र और उपभोक्ताओं के लिए भी सकारात्मक कदम साबित होगी. यह निर्णय उत्पादन, मांग और आय के बीच बेहतर संतुलन बनाकर देश की कृषि और डेयरी अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के शहरी विकास में अहम भूमिका निभाएगा सीआईआई आईजीबीसी, रांची चैप्टर लॉन्च
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
