Groww शेयरों की चमक से गुलजार हुआ बाजार,14% प्रीमियम पर हुई धमाकेदार शुरुआत!
Groww Listing Ceremony: भारत के निवेश जगत में हलचल मचाते हुए Groww ने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. IPO के बाद जब कंपनी के शेयर उम्मीद से कहीं ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुए, तो निवेशकों की निगाहें थम गईं थी. करोड़ों यूजर्स वाला यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अब केवल एक ऐप नहीं, बल्कि भारत की नई इन्वेस्टमेंट रेवोल्यूशन का प्रतीक बन चुका है. ग्रे मार्केट की भविष्यवाणियों को पीछे छोड़ते हुए Groww की लिस्टिंग ने बाजार को चौंका दिया है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं की क्या Groww आने वाले दिनों में अपनी इस तेजी को बरकरार रख पाएगा?
Groww Listing Ceremony: भारत के लोकप्रिय स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww ने शेयर बाजार में शानदार एंट्री की है. इसके पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures के शेयर सोमवार, 12 नवंबर को BSE पर 114 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो कि इसके IPO प्राइस 100 रुपये से करीब 14% ज्यादा है. वहीं NSE पर 112 रुपये प्रति शेयर यानी 12% का प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी. कंपनी का मार्केट कैप लिस्टिंग के वक्त करीब 69,144 करोड़ रुपये रहा था.
Groww की लिस्टिंग उम्मीद से बेहतर क्यों रही?
IPO से पहले ग्रे मार्केट में Groww के शेयर सिर्फ 5% प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे थे. लेकिन असली लिस्टिंग ने उम्मीदों को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगभग 17% तक गया था, जो बाद में घट गया था. इसके बावजूद Groww ने बेहतर डेब्यू किया था. Swastika Investmart की शिवानी न्याती ने कहा कि यह लिस्टिंग निवेशकों के भरोसे और Groww के तेजी से बढ़ते यूजर बेस को दिखाती है.
IPO में इतनी जबरदस्त डिमांड क्यों रही?
Groww का 6,632 करोड़ रुपये का IPO 4 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला था. इस दौरान यह 18 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 95 रुपये-100 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर शेयर ऑफर किए थे. इस इश्यू में 1,060 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और बाकी 55.72 करोड़ शेयर पुराने निवेशकों ने बेचे थे.
ALSO READ: भारत के स्टील बाजार में बड़ी हलचल, JSW-JFE की डील मचाने वाली है धूम
किसने किया Groww में निवेश का समर्थन?
कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों ने Groww के बिजनेस मॉडल पर भरोसा जताया है. Master Capital Services ने कहा कि भारत का निवेश बाजार अब डिजिटल रूप ले रहा है और Groww जैसी कंपनियों के लिए ये बड़ा मौका है. वहीं Angel One ने इसे ‘Neutral’ रेटिंग दी, यह कहते हुए कि 100 रुपये के प्राइस बैंड पर इसका वैल्यूएशन थोड़ा महंगा है.
आगे क्या उम्मीद की जा सकती है?
Groww के पास करीब 1.26 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं और यह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म बन चुकी है. तेजी से बढ़ती डिजिटल इन्वेस्टिंग की दुनिया में Groww की तकनीक और ग्राहक-केन्द्रित सोच इसे लंबे समय में और ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.
ALSO READ: India-Angola: तेल से तराशी जा रही है नई साझेदारी की ताकत, राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा का दिखेगा असर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
