PM Kisan : किसानों के खाते में आने वाले हैं 10वीं किस्त के पैसे लेकिन बदल गए हैं नियम, जानें कैसे मिलेगा फायदा

बता दें कि देश के लाखों गरीब किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 12:27 PM

PM Kisan 10th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत देश के लाखों के किसानों के खातों में जल्द ही 10वीं किस्त के पैसे आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो 15 दिसंबर तक किसानों के खातों में पीएम किसान के 10वीं किस्त के पैसे क्रेडिट किए जा सकते हैं. लेकिन, खबर यह भी है कि पीएम किसान योजना के नियमों में सरकार ने छठी बार कुछ बदलाव किया है. नए बदलाव के साथ किसानों को अब सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी हो गया है. आइए, जानते हैं कि सरकार की इस योजना का फायदा कैसे उठाया जा सकता है.

ई-केवाईसी कराना क्यों है जरूरी?

बता दें कि देश के लाखों गरीब किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत करीब 9 किस्तों के जरिए किसानों के खातों में 2000-2000 हजार रुपये क्रेडिट किए गए हैं. अब चूंकि पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते में 10वीं किस्त के पैसे क्रेडिट किया जाना है, तो सरकार ने ई-केवाईसी आवश्यक कर दिया है.

कैसे करें ई-केवाईसी?

सरकार ने पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए आधार कार्ड आधारित केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क. वैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं.

  • आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें

  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.

  • आप इसे अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ही पूरा कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ portal पर जाएं.

  • दायीं तरफ आपको ऐसे टैब मिलेंगे. सबसे ऊपर आपको e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

  • इसके अलावा आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi 2021: कहीं अटक ना जाए पीएम किसान की अगली किस्त, जान लें ये जरूरी बात
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  • इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.

  • अब इसके होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा.

  • फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में बेनिफिशिएरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.

  • इसके बाद आप ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें.

  • इसके बाद लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

  • अपनी किस्त की स्थिति जांचें

  • अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.

  • अब राइट साइड में Farmers Corner पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आप Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब आपके साथ एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.

  • इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version