Gold Silver Price: 10 ग्राम सोना खरीदना भी हो गया महंगा, चांदी का गिर गया भाव, जानें आज का भाव

Gold Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 670 रुपये बढ़कर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 460 रुपये गिरकर 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची. रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी, वैश्विक रुझानों में तेजी और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग से सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी में छह दिन बाद गिरावट दर्ज की गई.

Gold Silver Price: भारत में आदमी को 10 ग्राम सोना खरीदना भी महंगा पड़ हो गया है. इसका कारण यह है कि सर्राफा बाजार में सोने की कीमत कभी घट जाती है, तो कभी बढ़ जाती है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला. वैश्विक रुझानों में मजबूती और रुपये की ऐतिहासिक गिरावट ने सोने को महंगा कर दिया, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.

सोने की कीमतों में तेज उछाल

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 670 रुपये की बढ़त के साथ 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह वृद्धि मंगलवार के 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले दर्ज की गई. कारोबारियों के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होने से सोने को सपोर्ट मिला है. निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर झुक रहे हैं, जिससे मांग बढ़ी है.

छह दिन बाद टूटी चांदी

सोने के विपरीत, चांदी ने छह दिनों की लगातार बढ़त को रोकते हुए 460 रुपये की गिरावट दर्ज की. चांदी का भाव घटकर 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. विश्लेषकों का कहना है कि चांदी की तेज रफ्तार के बाद प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली, जिससे कीमतों में ठंडक आई.

रुपये की ऐतिहासिक गिरावट बनी प्रमुख वजह

बुधवार को रुपया पहली बार 90 रुपये प्रति डॉलर के स्तर के पार पहुंच गया और 90.21 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने रुपये पर दबाव बढ़ाया. कमजोर रुपया आयात को महंगा करता है और भारत सोने का बड़ा आयातक है. इसका सीधा असर सर्राफा बाजार पर पड़ता है.

वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली. हाजिर सोना 4,207.67 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड हुआ. चांदी 58.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. सत्र के दौरान चांदी 58.94 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ी.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों से अगली एफओएमसी की बैठक में 0.25% ब्याज दर कटौती की उम्मीद बढ़ी है. इससे डॉलर कमजोर हो सकता है और सोने-चांदी को मजबूती मिलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें: Labour Codes: कर्मचारियों और इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर होंगे लेबर कोड, फिक्की के नए चेयरमैन ने कही ये बात

निवेशकों के लिए संकेत

विशेषज्ञों का मानना है कि रुपये की कमजोरी जारी रहती है, तो सोना और महंगा हो सकता है. चांदी में अंतरराष्ट्रीय रुझान तेजी बरकरार रख सकते हैं. ब्याज दर में संभावित कटौती से कीमती धातुओं में निवेश और आकर्षक हो सकता है. फिलहाल बाजार में सोना मजबूती दिखा रहा है और चांदी में हल्की गिरावट के बावजूद लंबे समय में तेजी की संभावनाएं बरकरार हैं.

इसे भी पढ़ें: PNR में एक टिकट कन्फर्म और एक वेटिंग तो क्या ट्रेन में कर सकते हैं सफर? जानें रेलवे का नियम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >