Gold Price Today: सोना-चांदी में दिखा उतार-चढ़ाव, जानिए आपके शहर का ताजा भाव

Gold Price Today: सोना और चांदी के बाजार में आज फिर हलचल दिखी, जहां IBJA के ताज़ा आंकड़ों में दोनों धातुओं के दामों में नरमी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट और घरेलू मांग में सुस्ती के चलते प्रमुख शहरों में रेट उतार-चढ़ाव के साथ जारी हुए.

By Anshuman Parashar | December 5, 2025 8:33 AM

Gold Price Today: देश के सर्राफा बाज़ारों में सोना और चांदी लगातार उतार-चढ़ाव का माहौल बनाए हुए हैं. बीते कुछ दिनों तक तेजी का रुख देखने के बाद शुक्रवार सुबह कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और घरेलू मांग में हल्की सुस्ती का सीधा असर सोने-चांदी के रेट्स पर दिखा.

IBJA के अनुसार सोने-चांदी की ताज़ा कीमतें

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 24 कैरेट सोना गिरकर 1,27,845 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी फिसलकर 1,76,625 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में गुरुवार को सोने का दाम 600 रुपए टूटा और 1,31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी घटकर 1,80,000 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की चाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव गिरकर 4,197.10 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया. चांदी भी फिसलकर 57.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव गिरकर 1,30,374 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी वायदा बढ़कर 1,82,672 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.

शहर22 कैरेट (रुपए/10 ग्राम)24 कैरेट (रुपए/10 ग्राम)
दिल्ली1,18,990 रुपए 1,29,800 रुपए
मुंबई1,18,840 रुपए1,29,650 रुपए
अहमदाबाद1,18,890 रुपए1,29,700 रुपए
चेन्नई1,18,840 रुपए1,29,650 रुपए
कोलकाता1,18,840 रुपए1,29,650 रुपए
हैदराबाद1,18,840 रुपए1,29,650 रुपए
जयपुर1,18,990 रुपए1,29,800 रुपए
भोपाल1,18,890 रुपए1,29,700 रुपए
लखनऊ1,18,990 रुपए1,29,800 रुपए
चंडीगढ़1,18,990 रुपए 1,29,800 रुपए

क्यों हो रही है कीमती धातुओं में हलचल?

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
  • डॉलर की मजबूती
  • घरेलू मांग में उतार-चढ़ाव
  • निवेशकों की बुकिंग
  • जियोपॉलिटिकल अनिश्चितताएं

Also Read: आज फिर बदले दाम, जानें कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ फ्यूल का रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.