Gold Price Today : सोना-चांदी की कीमतों में फिर आई तेजी, वायदा बाजार में सटोरियों की लिवाली से बढ़ा दाम

Gold Price Today : बेशकीमती धातुओं में शुमार सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. देश के वायदा बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के मद्देनजर सटोरियों ने ताजा सौदों के लिए जमकर लिवाली की.

By Agency | January 11, 2021 4:27 PM

Gold Price Today : बेशकीमती धातुओं में शुमार सोना-चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की गई है. देश के वायदा बाजारों में मजबूत हाजिर मांग के मद्देनजर सटोरियों ने ताजा सौदों के लिए जमकर लिवाली की. इस वजह से सोमवार को सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. वायदा कारोबार में सोना हालांकि 50 हजार रुपये से नीचे आ गया है, लेकिन सोमवार को उसकी कीमत में 232 रुपये की तेजी आई है.

हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 232 रुपये की तेजी के साथ 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 232 रुपये यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,970 लॉट के लिए कारोबार किया गया.

चांदी वायदा की कीमतों में भी तेजी

इसके साथ ही, मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया. इस वजह से वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 695 रुपये की तेजी के साथ 64,926 रुपये प्रति किलो हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 695 रुपये यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 64,926 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,774 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयॉर्क में सोना 0.58 फीसदी की तेजी दर्शाता 1,846.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों की ताजा लिवाली करना था. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 24.97 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Also Read: Gold Price Updates : सोना फिर हो गया सस्ता, 50 हजार के नीचे पहुंचा भाव

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version