Gold Price Today: आभूषण विक्रेताओं की बिकवाली से सस्ता हो गया सोना, जानें कितना घट गया दाम

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 1,24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली से यह गिरावट आई. वहीं, चांदी 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5% बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा. डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी शटडाउन के चलते निवेशकों की सुरक्षित निवेश में दिलचस्पी बढ़ी है, जिससे आने वाले दिनों में सोना फिर मजबूत हो सकता है.

By KumarVishwat Sen | November 7, 2025 7:27 PM

Gold Price Today: भारत की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा बिकवाली के कारण सोना 100 रुपये सस्ता होकर 1,24,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव पिछले सत्र के बंद भाव 1,24,100 रुपये से घटकर 1,24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया.

चांदी के भाव में स्थिरता

सोने के मुकाबले शुक्रवार को चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. चांदी की दर 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशकों की ओर से सीमित गतिविधि और वैश्विक संकेतों की प्रतीक्षा में चांदी की कीमतों में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मजबूती

वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,996.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, हाजिर चांदी 0.96 प्रतिशत बढ़कर 48.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मजबूती का कारण निवेशकों द्वारा ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश की तलाश बताई जा रही है.

डॉलर में गिरावट से सोने को मिला सहारा

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08% घटकर 99.65 पर आ गया. डॉलर की कमजोरी के चलते सोने की कीमतों को समर्थन मिला है. जब डॉलर कमजोर होता है, तो अन्य मुद्राओं में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सोना सस्ता पड़ता है, जिससे मांग बढ़ जाती है.

अमेरिकी शटडाउन और निवेशकों की चिंता

अमेरिका में वित्तपोषण संकट के चलते सरकारी विभागों में 38 दिनों से कामकाज ठप पड़ा है. इस लंबे “शटडाउन” से आर्थिक उत्पादन और वृहद आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह स्थिति बनी रही तो निवेशक जोखिम वाले संपत्तियों से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेशों की ओर रुख करेंगे, जिससे कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.

आने वाले सप्ताह पर निवेशकों की नजर

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (जिंस एवं मुद्रा अनुसंधान) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले सप्ताह में बाजार प्रतिभागी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों और भारत तथा अमेरिका दोनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीओ) आंकड़ों पर करीबी नजर रखेंगे. इन आंकड़ों के आधार पर सोने की भविष्य की दिशा तय होगी.

इसे भी पढ़ें: Upcoming IPO: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होंगे तीन धमाके, 11-12 नवंबर को आएगा 3 आईपीओ

आने वाले दिनों में मजबूत हो सकता है सोना

कुल मिलाकर, स्थानीय बाजार में बिकवाली के चलते सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि वैश्विक स्तर पर यह तेजी दिखा रहा है. डॉलर की कमजोरी, अमेरिकी शटडाउन और निवेशकों की अनिश्चितता को देखते हुए आने वाले दिनों में सोने में फिर से बढ़ोतरी संभव है. निवेशकों के लिए यह समय सतर्कता और सही अवसर पर निवेश का है.

इसे भी पढ़ें: अथाह संपत्ति के मालिक हैं जरीन खान के पति संजय खान, 22 साल से फिल्मों से हैं दूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.