रक्षा से लेकर विमान तक, जानें, आर्थिक पैकेज -4 की 10 बड़ी बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने आज चौथे दिन आर्थिक पैकेज की चौथी किस्‍त (Economic Package Phase 4) का ऐजान किया. सीतारमण ने आप 8 सेक्‍टरों को लेकर बड़ी घोषणाएं की, जिसमें सबसे अहम बात उन्होंने कोयला और विमानन कंपनी को लेकर किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2020 6:12 PM

नयी दिल्‍ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज चौथे दिन आर्थिक पैकेज की चौथी किस्‍त का ऐलान किया. सीतारमण ने आप 8 सेक्‍टरों को लेकर बड़ी घोषणाएं की, जिसमें सबसे अहम बात उन्होंने कोयला और विमानन कंपनी को लेकर किया. आइये जानें आज के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की 10 बड़ी बातों को.

1. एयरस्‍पेस बढ़ाया जाएगा, जिससे 1 हजार करोड़ रुपये बचेंगे – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, एयरस्‍पेस को बढ़ाया जाएगा. अभी 60 प्रतिशत एयरस्‍पेस खुले हैं. एयरस्‍पेस को बढ़ाने से 1 हजार करोड़ रुपये बचेंगे. 6 एयरपोर्ट की निलामी की जाएगी. एयरपोर्ट का पीपीपी मॉडल से विकास होगा. समय की कीमत है और समय बचाने के लिए काम करना होगा. भारतीय नागरिक विमानों को लंबे रास्ते लेने पड़ते हैं. इसे सुगम बनाया जाएगा. दो महीने के अंदर यह काम किया जाएगा. इससे विमानन क्षेत्र को 1 हजार करोड़ रुपये का फायदा होगा. एयर फ्यूल भी बचेगा और पर्यावरण भी बचेगा.

2. ऑर्डिनंस फैक्ट्री को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ऑर्डिनंस फैक्ट्री को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा. डिफेंस फैक्‍ट्री बोर्ड का निगमीकरण होगा. वित्त मंत्री ने कहा, कुछ हथियारों के आयात पर बैन लगाया जाएगा.

3. रक्षा उत्पादन में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बड़ी घोषणा करते हुए कहा, रक्षा उत्पादन में FDI की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गई है.

4. रक्षा क्षेत्र में स्‍वदेशी हथियार के लिए अलग से बजट – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात की है, हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिये खुद को तैयार करना होगा और वैश्विक मूल्य शृंखला की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयार रहना होगा. उन्‍होंने कहा, रक्षा क्षेत्रों में स्‍वदेशी हथियार के लिए अलग से बजट होगा. डिफेंस उत्पान आयात न किये जाने वाले उत्पादों की लिस्ट बनेगी. सेना को आधुनिक हथियारों की जरूरत है, उनका उत्पादन भारत में होगा.

5. डिफेंस में मेक इन इंडिया को बढ़ावा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, सेना को आधुनिक हथियारों की आवश्‍यकता. उन्‍होंने कहा, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में आत्‍मनिर्भर होगा पड़ेगा.

6. माइनिंग सेक्‍टर में निजी निवेश को बढ़ावा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, खनिज सेक्‍टर में विकास की योजना है. नये चैंपियन सेक्टर को बूस्ट करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत होगी. उन्‍होंने कहा, माइनिंग सेक्‍टर में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.

7. 500 माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की जाएगी – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 500 माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की जाएगी. माइनिंग लीज का ट्रांसफर भी किया जा सकेगा. कोयला सेक्टर में मौके बढ़ाने के लिए सरकार 50 हजार करोड़ का निवेश करेगी. कोल इंडिया लिमिटेड की खदाने भी प्राइवेट सेक्टर को दी जाएगी.

8. कोयला क्षेत्र में सरकार का एकाधिकार खत्‍म होगा – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कोयला क्षेत्र में कमर्शियल मायनिंग होगी मायइिंग होगी. सरकार का एकाधिकार खत्‍म होगा. सही कीमत पर ज्‍यादा कोयला मुहैया होगा.

9. हमें कंपटीशन के लिए तैयार रहना होगा – वित्त मंत्री ने अपनी चौथी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, हमें कंपटीशन के लिए तैयार रहना होगा. उन्‍होंने कहा, कई सेक्‍टर चुनौतियों का सामना कर रही हैं.

10. प्रधानमंत्री का सुधारों को लेकर बेहतरीन रिकॉर्ड – वित्त मंत्री ने अपनी चौथी प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुधारों को लेकर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. पीएम मोदी ने बैंक सुधार का फैसला देश हित में लिया.

Next Article

Exit mobile version