Domino’s के संचालक Jubilant Foodworks के शेयरों में 9% की छलांग, कठिन हालात में भी सब पर भारी
Domino's: जूबिलेंट फूडवर्क्स के शेयरों में अचानक आई तेज़ उछाल ने बाजार में नई हलचल मचा दी है। डोमिनोज़ इंडिया की मजबूत तिमाही कमाई ने न सिर्फ निवेशकों का भरोसा वापस दिलाया है, बल्कि स्टॉक को एक महीने के उच्चतम स्तर तक पहुँचा दिया है। बढ़ता मुनाफा, तेजी से फैलता स्टोर नेटवर्क और त्योहारों में उम्मीद से ज्यादा मांग—क्या यह सब कंपनी को एक नई उड़ान देने वाला है? ब्रोकरेज फर्म्स भी इसके भविष्य को लेकर आशावादी नजर आ रही हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह रफ्तार नवंबर-दिसंबर और आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी?
Domino’s: Jubilant Foodworks जो भारत में Domino’s पिज्जा का संचालन करती है. इसने दूसरी तिमाही के जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. इसकी वजह से कंपनी के शेयरों में 14 नवंबर को करीब 9% की छलांग देखने को मिली है. सुबह के ट्रेड में शेयर 622.95 रुपये तक पहुंच गए, जो पिछले एक महीने का सबसे ऊंचा स्तर है. निवेशकों की उम्मीदें अचानक बढ़ गईं और बाजार में सकारात्मक माहौल बन गया है.
Q2 में ऐसा क्या शानदार हुआ?
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 64 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 23% ज्यादा है. वहीं रेवेन्यू में भी 16% की मजबूती दिखी और यह 1,699 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था. खर्च बढ़े जरूर लेकिन फिर भी कंपनी का EBITDA लगभग 16% बढ़कर 329 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन 19.4% पर बना रहा है. साफ है कि कंपनी ने कमाई बढ़ाने के साथ लागत को भी बेहतर तरीके से कंट्रोल किया है.
ALSO READ: GST कट का बड़ा असर, WPI गिरकर पहुंचा माइनस में
Domino’s ने कितनी तेजी से बढ़ाए स्टोर?
कंपनी लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. सितंबर 2025 तक कुल स्टोरों की संख्या 3,480 हो गई है. अकेले Domino’s नेटवर्क में 81 नए स्टोर जुड़े और अब यह 3,179 तक पहुंच चुका है. इससे पता चलता है कि छोटे शहरों में भी डिलीवरी बिजनेस तेजी से फैल रहा है और Domino’s अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
आगे क्या कह रही हैं ब्रोकरेज फर्म्स?
मोतीलाल ओसवाल जैसे दिग्गज ब्रोकर्स मानते हैं कि उत्सव के सीजन में ग्राहकों की डिमांड बढ़ी है और कंपनी आगे भी इस रफ्तार को बनाए रख सकती है. हालांकि उन्होंने ‘Neutral’ रेटिंग दी है, लेकिन करीब 650 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है, यानी अभी भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद है. कंपनी ने जीएसटी से मिले लाभ को ग्राहकों तक भी पहुंचाया है, जैसे बिग पिज्जा की कीमत घटाकर 899 रुपये से 799 रुपये कर दिया है.
ALSO READ: Pine Labs की दमदार लिस्टिंग, GMP को पीछे छोड़ 9.5% प्रीमियम पर एंट्री
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
