सिर्फ 15 मिनट में बदल सकती है आपकी किस्मत, 21 अक्टूबर को एनएसई-बीएसई देगा आपको मौका
Diwali Muhurat Trading 2025: दिवाली 2025 पर निवेशकों को बड़ा मौका मिलेगा. एनएसई और बीएसई ने 21 अक्टूबर 2025 को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का ऐलान किया है. यह ट्रेडिंग सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक होगा, जबकि प्री-ओपनिंग सत्र 1:30 से 1:45 बजे तक चलेगा. इसे शुभ समय में निवेश का प्रतीक माना जाता है, जिससे पूरे साल समृद्धि और वित्तीय स्थिरता की उम्मीद की जाती है.
Diwali Muhurat Trading 2025: क्या आप यह यकीन कर सकते हैं कि सिर्फ 15 मिनट में आपकी किस्मत बदल सकती है? आप सोचेंगे कि ऐसे कैसे मुमकिन हो सकता है? लेकिन, यह सच है और साल शेयर बाजार के निवेशकों को यह मौका मिलता है. यह अवसर दिवाली के दिन मिलता है. इस साल भी देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आपको यह मौका देने जा रहा है. एनएसई और बीएसई ने घोषणा की है कि दिवाली के अवसर पर 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार को विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र का आयोजन होगा. यह सत्र दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा. इससे पहले प्री-ओपनिंग सत्र 1:30 बजे से 1:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
प्रतीकात्मक और पारंपरिक महत्व
मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजारों की एक दशकों पुरानी परंपरा है. माना जाता है कि दिवाली पर शुभ मुहूर्त में निवेश करने से पूरे वर्ष भर निवेशकों को समृद्धि और वित्तीय स्थिरता मिलती है. इस अवसर पर कई परिवार और कारोबारी वर्ग नए निवेश की शुरुआत करते हैं.
पिछले साल का कारोबार
पिछले साल यह विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित किया गया था. इस बार, समय में बदलाव करके इसे दोपहर में रखा गया है, जिससे निवेशक दिन में ही लेन-देन कर सकें. यह बदलाव बाजार सहभागियों के लिए बेहतर सुविधा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है.
विक्रम संवत 2082 की शुरुआत
यह सत्र नए विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत का प्रतीक है. परंपरा के अनुसार, दिवाली से नया संवत शुरू होता है और इसे नए वित्तीय अवसरों का शुभारंभ माना जाता है. इसीलिए इस अवसर पर निवेश करना न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि वित्तीय दृष्टि से भी लाभकारी माना जाता है.
निवेशकों के लिए विशेष अवसर
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग निवेशकों के लिए एक मनोवैज्ञानिक बढ़ावा होती है. कई निवेशक इसे दीर्घकालिक पोर्टफोलियो निर्माण के शुभ अवसर के रूप में देखते हैं. साथ ही, यह सत्र निवेश संस्कृति को बढ़ावा देने का एक माध्यम भी है.
इसे भी पढ़ें: GST Reforms: शौक पर चला टैक्स का चाबुक, एनर्जी ड्रिंक्स से लेकर पान मसाला तक महंगा
नियमित कारोबार रहेगा बंद
ध्यान देने योग्य बात यह है कि दिवाली के दिन पूरे दिन का सामान्य कारोबार बंद रहेगा. केवल यह एक घंटे का विशेष प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें निवेशकों की भारी भागीदारी की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: आम आदमी को राहत का बूस्टर डोज, जीएसटी कटौती के बाद रेपो रेट घटा सकता है आरबीआई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
