Petrol/Diesel Price: फिर बढ़े तेल के दाम, डीजल की कीमत 81 रुपये के पार, जानें आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

Petrol/Diesel Price, Check latest petrol, diesel rates: ट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हैं. डीजल की कीमत में अब पेट्रोल से ऊपर निकल गई है. सोमवार को डीजल की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम 81 रुपये प्रति लीटर को पार कर 81.05 रुपये प्रति लीटर हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 11:27 AM

Petrol/Diesel Price, Check latest petrol, diesel rates: ट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान हैं. डीजल की कीमत में अब पेट्रोल से ऊपर निकल गई है. सोमवार को डीजल की कीमतों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल के दाम 81 रुपये प्रति लीटर को पार कर 81.05 रुपये प्रति लीटर हो गए.तेल कंपनियों ने सोमवार को डीजल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की तो वहीं पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया. रविवार को भी डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 13 जुलाई 2020 को दिल्ली , मुंबई , कोलकाता, चेन्नई, पटना, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़ और नोएडा में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर

  1. दिल्ली 80.43 81.05

  2. मुंबई 87.19 79.27

  3. चेन्नई 83.63 78.11

  4. कोलकाता 82.1 76.17

  5. नोएडा 81.08 73.01

  6. रांची 80.29 76.95

  7. पटना 83.31 77.89

  8. लखनऊ 80.98 72.91

कई दिन बाद बढ़े तेल के दाम

प्रत्येक राज्य पेट्रोल व डीजल पर अलग-अलग स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाते हैं. इस कारण उपभोक्ताओं के लिए राज्यों के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की दरें बदल जाती हैं. डीजल के भाव में इससे पहले सात जुलाई को वृद्धि की गई थी. बता दें कि कल यानी रविवार को भी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

हालांकि पिछले 14 दिनों से पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. बीते मंगलवार को भी डीजल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार बीते 29 जून को 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. बता दें कि दिल्ली देश का ऐसा शहर बन गया है जहां डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमस के जरिए भी जांच सकते है. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता आरएसपी<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version