बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, 184 अंक गिरकर 28,156 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 184 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस गिरावट के बाद 28,156 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. 68 अंकों की गिरावट के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2017 4:25 PM

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद 184 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स इस गिरावट के बाद 28,156 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गयी. 68 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी भी 8,725 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी.

सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गयी. निवेशकों द्वारा सतत बिक्री किये जाने से शुरुआती कारोबार में यह करीब 69 अंक गिरकर खुला. तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 69.39 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 28,269.92 अंक पर खुला. इसमें यह गिरावट ऑटो, रियल्टी, स्वास्थ्य देखभाल और टिकाउ उपभोक्ता सामान के शेयरों के कमजोर रहने के चलते देखी गयी.

मंगलवार को सेंसेक्स 12.31 अंक गिर गया था. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 17.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 8,775.20 अंक पर खुला. ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों की मुनाफावसूली, टाटा मोटर्स और सन फार्मा जैसी कुछ अन्य ब्लूचिप कंपनियों की कमाई कम रहने से भी बाजार में धारणा कमजोर रही है.

Next Article

Exit mobile version