सेंसेक्स 440 अंक उछला, निफ्टी 16 महीने के उच्च स्तर पर

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 440 अंक से अधिक उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर 28,343.01 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 137 अंक सुधर कर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाजार के जानकारों के अनुसार आज चौतरफा लाभ देखा गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2016 10:22 AM

मुंबई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 440 अंक से अधिक उछलकर 13 महीने के उच्च स्तर 28,343.01 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 137 अंक सुधर कर 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया. बाजार के जानकारों के अनुसार आज चौतरफा लाभ देखा गया.

बाजार आज पूरे दिन लाभ में रहा. बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 440.35 अंक या 1.58 प्रतिशत की बढत के साथ 28,343.01 अंक पर बंद हुआ. 23 जुलाई 2015 के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है. कारोबार के दौरान यह 28,010.66 से 28,478.02 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स कल 120.41 अंक मजबूत हुआ था.इस साल 11 जुलाई के बाद एक दिन में यह सबसे बडी तेजी है. उस दिन यह 499.79 अंक मजबूत हुआ था.

कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 136.90 अंक या 1.59 प्रतिशत की बढत के साथ 8,744.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,750.60 अंक तक चला गया था। यह 15 अप्रैल 2015 के बाद उच्च स्तर है. उस समय यह 8,750.20 अंक पर बंद हुआ था.

वाहन कंपनियों के शेयर चमक में रहे. बिक्री बढने की उम्मीद में कंपनियों ने लिवाली की और बजाज आटो, मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प, टाटा मोटर्स तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.09 प्रतिशत तक मजबूत हुए.वैश्विक स्तर पर एशिया के अधिकतर बाजारों में मजबूती रही. हांगकांग का हैंगसेंगे 0.85 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत, सिंगापुर 0.06 प्रतिशत मजबूत हुए. हालांकि जापान का निक्की में गिरावट रही.

शुरुआती कारोबार में फ्रांस, जर्मनी, लंदन के बाजारों में मजबूती देखने को मिली.घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 29 लाभ में रहे.लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, गेल, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सन फार्मा, ल्यूपिन, टीसीएस, ओएनजीसी, इंफोसिस, आईटीसी लि. तथा सिप्ला शामिल हैं.सेंसेक्स में भारती एयरटेल एकमात्र कंपनी रही जिसका शेयर 2.82 प्रतिशत नीचे आया.

Next Article

Exit mobile version