आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में इजाफा, एनपीए बढा

मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा कर दी है. बैंक की चौथी तिमाही में 2922 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 10.2 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल बैंक को 2652 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक का एनपीए 1.27 फीसदी से बढ़कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2015 5:17 PM
मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा कर दी है. बैंक की चौथी तिमाही में 2922 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 10.2 प्रतिशत ज्यादा है. पिछले साल बैंक को 2652 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक का एनपीए 1.27 फीसदी से बढ़कर 1.61 फीसदी हो गया है. जिसके वजह से आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दिख रही हैं.
बैंक का एसेट क्वालिटी खराब होने से इसका असर शेयरों पर देखने को मिल रहा है. बैंक का शेयर 3.5 फीसदी गिर गया है. वहीं ग्रॉस एनपीए पिछले साल 3.40 प्रतिशत से बढ़कर 3.78 प्रतिशत हो गया है. आईसीआईसीआई बैंक ने 5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड प्लान किया है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इन्कम 16.59 फीसदी बढ़कर 5079 करोड़ पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version