वित्त मंत्री की घोषणा को 1,921.15 की ऐतिहासिक छलांग लगाकर सेंसेक्स ने दी सलामी, निफ्टी 500 के पार

नयी दिल्ली/मुंबई : सरकार की ओर से शुक्रवार को की गयी आर्थिक घोषणाओं के बाद शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल है. सेंसेक्स शुक्रवार को दोपहर बाद एक समय पिछले बंद के मुकाबले 1,921.15 अंक चढ़कर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,921.15 अंक के जोरदार उछाल के साथ 38,104.62 अंक पर, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 20, 2019 4:04 PM

नयी दिल्ली/मुंबई : सरकार की ओर से शुक्रवार को की गयी आर्थिक घोषणाओं के बाद शेयर बाजारों में उत्साह का माहौल है. सेंसेक्स शुक्रवार को दोपहर बाद एक समय पिछले बंद के मुकाबले 1,921.15 अंक चढ़कर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,921.15 अंक के जोरदार उछाल के साथ 38,104.62 अंक पर, निफ्टी 569.40 अंक चढ़कर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंद पड़ती आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी लाने के इरादे से कंपनियों के लिए शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की. उनके द्वारा की गयी घोषणाओं में आयकर अधिनियम में एक नया प्रावधान किया गया है, जो वित्त वर्ष 2019-20 से प्रभावी होगा. इससे किसी भी घरेलू कंपनी को 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प मिलेगा. हालांकि, इसके लिए शर्त होगी कि वे किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लेंगे. उपकर और अधिभार समेत इन कंपनियों के लिए प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी.

साथ ही, ऐसी कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर का भुगतान नहीं करना होगा. विनिर्माण क्षेत्र में नया निवेश आकर्षित करने तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आयकर अधिनियम में एक और नया प्रावधान किया गया है. इससे एक अक्टूबर, 2019 या इसके बाद गठित किसी भी कंपनी को विनिर्माण में निवेश करने पर 15 फीसदी की दर से आयकर भरने का विकल्प मिलेगा. यह लाभ उन्हीं कंपनियों को मिलेगा, जो कोई अन्य प्रोत्साहन या छूट नहीं लेंगे और 31 मार्च, 2023 से पहले परिचालन शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version