Reliance Jio का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मार्च, 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की परिचालन आमदनी 55.8 फीसदी बढ़कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 8:36 PM

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की मार्च, 2019 में समाप्त चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 64.7 फीसदी बढ़कर 840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान रिलायंस जियो की परिचालन आमदनी 55.8 फीसदी बढ़कर 11,106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 की इसी तिमाही में 7,128 करोड़ रुपये रहा था.

इसे भी देखें : Reliance Jio और BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 86.39 लाख, वोडाफोन की घटी…

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चार गुना होकर 2,964 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 723 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में कंपनी का कर पूर्व मुनाफा 2,585 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष के लिए 8,704 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में रिलायंस जियो का परिचालन राजस्व 92.7 फीसदी बढ़कर 38,838 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2017-18 में 20,154 करोड़ रुपये था.

Next Article

Exit mobile version