Reliance Jio ने पहली बार दिसंबर की तिमाही में कमाया 504 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने पहली बार शुद्ध लाभ कमाया है. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह कंपनी के वाणिज्यिक परिचालन की दूसरी तिमाही है. कंपनी को सितंबर, 2017 में समाप्त तिमाही में 271 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दिसंबर तिमाही में कंपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2018 8:39 PM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने पहली बार शुद्ध लाभ कमाया है. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह कंपनी के वाणिज्यिक परिचालन की दूसरी तिमाही है. कंपनी को सितंबर, 2017 में समाप्त तिमाही में 271 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय इससे पिछली तिमाही की तुलना में 11.9 फीसदी बढ़कर 6,879 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

इसे भी पढ़ेंः जियो : फ्री के चक्कर में कंपनी को 271 करोड़ रुपये का घाटा

ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन आदि प्रावधानों से पहले कंपनी का लाभ इससे पिछली तिमाही की तुलना में 82.1 फीसदी बढ़कर 2,628 करोड़ रुपये रहा. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का परिचालन मार्जिन सुधरकर 38.2 फीसदी हो गया. कंपनी ने बयान में कहा है कि 31 दिसंबर, 2017 तक उसके ग्राहकों की संख्या 16.01 करोड़ थी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के मजबूत वित्तीय परिणाम उसके कारोबार की ठोस बुनियाद, उल्लेखनीय दक्षता और सही रणनीतिक पहलों को दर्शाते हैं. जियो ने दिखाया है कि वह अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को जारी रख सकती है. अंबानी ने कहा कि कंपनी नए नवोन्मेषी उत्पादों को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है.

रिलायंस जियो बेहद प्रतिस्पर्धी दूरसंचार बाजार में सितंबर, 2016 में उतरी थी. शुरुआती छह महीने तक कंपनी ने मुफ्त वॉयस और डेटा सेवा उपलब्ध करायी थी. इस रणनीति से कंपनी करोड़ों ग्राहक जोड़ पायी है.

Next Article

Exit mobile version