Reliance Jio का नया धमाका, इस प्लान में दिया जा रहा 2जीबी की जगह अनलिमिटेड डाटा…

नयी दिल्लीः पिछले करीब एक साल से टेलीकाॅम सेक्टरों में मुफ्त का आॅफर पर आॅफर देकर धमाल करने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियों ने अब एक नया धमाका आॅफर पेश किया है. कंपनी की आेर से उसके पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. इस प्लान में उपभोक्ताआें को अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 12:29 PM

नयी दिल्लीः पिछले करीब एक साल से टेलीकाॅम सेक्टरों में मुफ्त का आॅफर पर आॅफर देकर धमाल करने वाली मुकेश अंबानी की रिलायंस जियों ने अब एक नया धमाका आॅफर पेश किया है. कंपनी की आेर से उसके पुराने 149 रुपये वाले प्लान में बड़ा बदलाव किया गया है. इस प्लान में उपभोक्ताआें को अब 2जीबी डाटा की जगह पर अनलिमिटेड डाटा दिया जायेगा. कंपनी की आेर से पहले जियो के उपभोक्ताआें को 149 रुपये वाले प्लान में 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता था. अब कंपनी की आेर से 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में 2जीबी डाटा को बदलकर अनलिमिटेड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Reliance Jio आैर बीएसएनएल को टक्कर देने के लिए यह कंपनी दे रही 112 जीबी डाटा

हालांकि, कंपनी की आेर से दिये जाने वाले इस अनलिमिटेड डाटा प्लान में एक शर्त भी रखी गयी है. वह यह कि जियो के उपभोक्ताआें को अब भी 2जीबी 4जी डाटा ही दिया जायेगा. इस सीमा के समाप्त होने के बाद कंपनी की आेर से जो इंटरनेट सेवा मिलेगी, उसकी स्पीड 64kbps की होगी. पुराने 149 रुपये वाले प्लान में किसी भी तरह का डाटा सीमा खत्म हो जाने के बाद नहीं दिया जा रहा था.

इसके अलावा, कंपनी की आेर से अपने 4G VoLTE नेटवर्क पर ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल का वादा करने के बाद कुछ ग्राहकों के लिए कॉल 300 मिनट प्रतिदिन तक की सीमा तय की जा रही है. मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ग्राहकों को कंपनी केवल हर दिन 300 मिनट ही वॉयस कॉल दे रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने ये कदम ‘अनलिमिटेड कॉल’ फीचर के दुरुपयोग होने की वजह से उठाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.