महुआ में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच करायेंगे तेज प्रताप, तेजस्वी और लालू पर कह दी ये बड़ी बात

Tej Pratap News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहने पर तेज प्रताप का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने कहा कि जननायक की संज्ञा राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों को दी गयी थी. तेजस्वी यादव अभी अपने पिता लालू प्रासद की छाया से बाहर नहीं निकले हैं. तेज ने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | October 25, 2025 9:48 PM

Tej Pratap News: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किये जाने के बाद अपनी पार्टी का गठन करके बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ रहे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र में एक इंटरनेशनल स्टेडियम बनायेंगे और उसमें भारत-पाकिस्तान का मैच करायेंगे.

तेज प्रताप ने तेजस्वी पर बोला तीखा हमला

इससे पहले, उन्होंने राजद नेता और इंडिया गठबंधन के घोषित सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव अब तक अपने पिता लालू प्रसाद की छाया से बाहर नहीं निकल पाये हैं. तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर भी उन्होंने आपत्ति जतायी. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने कहा कि राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के साथ ‘जननायक’ की उपाधि जुड़ी है.

लालू प्रसाद पर टिकी है तेजस्वी की पहचान – तेज प्रताप

तेज प्रताप ने कहा कि लालू प्रसाद भी इस उपाधि के योग्य हैं, लेकिन तेजस्वी की पहचान अभी भी अपने पिता पर टिकी है. जिस दिन वह अपनी अलग पहचान बना लेंगे, मैं (तेज प्रताप) स्वयं उन्हें ‘जननायक’ कहने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव इस बार महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

न पिता की पार्टी में लौटूंगा, न किसी दल में जाऊंगा – तेज

उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव परिणाम चाहे जो हों, वह न तो अपने पिता की पार्टी में लौटेंगे और न ही किसी अन्य दल में शामिल होंगे. उन्होंने महुआ में अपनी जीत का पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि यहां उनका ‘कोई मुकाबला नहीं’ है. तेज प्रताप ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना को अपनी उपलब्धि बताते हुए इस बार वादा किया कि क्षेत्र में एक ‘अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम’ बनवाया जायेगा. इस स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : बिहार का मूड : सबसे बड़ा चुनाव अभियान, 32,000 किमी की यात्रा, 214 विधानसभा में 2 लाख से अधिक लोगों से सीधा संवाद

Tej Pratap के खिलाफ महुआ से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी के करीबी मुकेश रौशन

राजद ने महुआ सीट से मौजूदा विधायक एवं तेजस्वी के करीबी माने जाने वाले मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है. हसनपुर के विधायक तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित किये जाने के बाद जनशक्ति जनता दल का गठन कर लिया था. हालांकि, पिछले दिनों उन्होंने राजद को ऑफर दिया था कि वह चाहे, तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल से गठबंधन कर सकता है.

इसे भी पढ़ें

राजनीतिक दलों से कितने अलग हैं बिहार के युवाओं के मुद्दे, 2025 में कैसी सरकार चाहते हैं यूथ?

चुनाव जीतने के बाद बदल गयी 17 विधायकों की निष्ठा, 5 साल में बिहार विधानसभा ने पास किये 99 विधेयक

बिहार की धरती पर उम्मीद का सूरज, स्मार्ट खेती से ‘जीरो हंगर, जीरो कार्बन’ का लक्ष्य होगा हासिल

Bihar Election 2025: 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीट पर 1314 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव