Pawan Singh- Jyoti Singh : प्रशांत किशोर से मिली ज्योति सिंह, टिकट मिलने पर हुआ बड़ा खुलासा
Pawan Singh- Jyoti Singh : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद ज्योति ने कहा कि मैंने भाई से न्याय की गुहार लगाई हूं.
Pawan Singh- Jyoti Singh : भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर से मिली हैं. दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक मुलाकात चली. मिलने के बाद ज्योति ने कहा कि मैं किसी राजनितिक कारण से यहां नहीं आई हूं.
टिकट मिलने पर क्या बयान आया
पीके ने ज्योति सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि टिकट को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई है. पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या आप आरा से ज्योति को उम्मीदवार बना सकते हैं तो पीके ने कहा कि सब उम्मीदवार तय हो चुके हैं. अब किसी भी हाल में बदला नहीं जायेगा.
पवन सिंह और ज्योति सिंह इस कारण सुर्खियों में
पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनसे सुलह करने के लिए लखनऊ उनके घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने काफी हंगामा किया और पवन से मिलने की जिद की. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो रोने लगी. इस घटना का एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और पवन पर जबरन पुलिस बुलाने का आरोप लगाया.
बुधवार को पवन सिंह ने तोड़ी थी चुप्पी
पवन सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ते कहा है कि बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा, “जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था. लेकिन वे फिर भी आईं. मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया.”
पवन सिंह के आरोपों पर क्या बोलीं ज्योति सिंह
पवन सिंह के आरोपों पर ज्योति सिंह ने कहा, “मैं 5 अक्टूबर को पवन सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंची तो मुझे गार्ड ने ऊपर जाने से मना कर दिया और फिर पुलिस आई और वो मुझे थाने ले जाने के लिए कहने लगी तो मैंने मना कर दिया. इसका मैंने वीडियो भी बनाया है.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पवन सिंह को मिली Y प्लस केटेगरी की सुरक्षा
पवन सिंह को वाई Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलते ही अब पवन सिंह के साथ 24 घंटे हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे. इस सुरक्षा घेरे में कुल 11 से 12 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें केंद्रीय बलों के कमांडो, निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और अन्य सुरक्षाकर्मी होते हैं. ये हर वक्त पवन सिंह के आसपास मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले RJD से जीतने वाले दो विधायक का इस्तीफा, इस पार्टी से चुनाव लड़ने को हैं तैयार
