पतरातू में छठ महापर्व की तैयारियां तेज, 27-28 अक्टूबर को होगा भव्य आयोजन

Chhath Mahaparv Patratu: राष्ट्रीय संस्था राष्ट्र संचेतना द्वारा पतरातू डैम पर आगामी छठ महापर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. संस्था की कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि 27 और 28 अक्टूबर को छठ घाट पर भव्य एवं पारंपरिक आयोजन किया जाएगा. इस 24वें वर्ष के आयोजन में भगवान सूर्य की सात घोड़े पर सवार प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उत्सव में जागरण, सांस्कृतिक प्रस्तुति, झांकी और गंगा महा आरती का आयोजन होगा.

By Sameer Oraon | October 18, 2025 8:38 PM

Chhath Mahaparv Patratu, रामगढ़, (अजय कुमार): सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना द्वारा आगामी छठ महापर्व की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. संस्था की कार्यकारिणी की अहम बैठक संस्था के अध्यक्ष राकेश प्रसाद की अध्यक्षता में पीटीपीएस पतरातू में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 और 28 अक्टूबर को पतरातू डैम स्थित छठ घाट पर छठ महापर्व का भव्य व पारंपरिक आयोजन किया जाएगा.

24 सालों से हो रहा आयोजन

अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था और संस्कृति का अनमोल प्रतीक है. इस पर्व में शुद्धता, पवित्रता व समर्पण का विशेष महत्व होता है. उन्होंने सभी सदस्यों से पूर्ण निष्ठा व उत्साह के साथ तैयारियों में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि संस्था लगातार 24वें वर्ष यह आयोजन कर रही है, जो अपने आप में एक परंपरा बन चुका है.

Also Read: राजरप्पा मंदिर में कार्तिक अमावस्या की रात हर भक्तों की मनोकामना होती है पूरी, दीवाली में दिखता है अद्भभुत नजारा

छठ घाट पर भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी

बैठक में बताया गया कि डैम किनारे स्थित छठ घाट की व्यापक सफाई, सुरक्षा तथा आकर्षक सजावट की जाएगी. साथ ही घाट का सुंदरीकरण, भव्य पूजा पंडाल, बृहद विद्युत सज्जा, तोरण द्वार, यातायात व्यवस्था, व्रतियों के लिए दूध एवं पुष्प उपलब्धता और आकस्मिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. विशेष रूप से छठ घाट पर सात घोड़े पर सवार भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा.

27 अक्टूबर को जागरण किया जाएगा

कार्यक्रम के सांस्कृतिक पहलू पर भी विस्तृत चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि 27 अक्टूबर की रात्रि को भक्तिमय जागरण, विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक मंचन, झांकी की प्रस्तुति, तथा संध्या समय गंगा महा आरती का आयोजन किया जाएगा.

बैठक का संचालन दिलीप प्रसाद ने किया

बैठक का संचालन संस्था के सचिव दिलीप प्रसाद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजाराम प्रजापति ने किया. बैठक में अनिल राय, रंजन कुमार भगत, संजीव कुमार बावला, रिद्धि राज, किशोर कुमार महतो, सुरेंद्र करमाली, दशरथ कुर्मी, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार सिंह, कुमार ऋषिराज, विजय कुमार सिंह, सोनू कुशवाहा शौर्य, अजीत प्रसाद, विजय कुमार राय, प्रेम सिंह, सुजीत भारद्वाज, रमाकांत कुमार, देवेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार राय, अंशु प्रसाद, मनोज महादानी आदि शामिल थे. संस्था के सदस्यों ने सामूहिक रूप से कहा कि छठ महापर्व पतरातू का गौरव है और इसे हर वर्ष पहले से भी अधिक भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाएगा.

Also Read: हजारीबाग में हथियारबंद नकाबपोशों का तांडव! व्यापारी परिवार से मारपीट, छह लाख और जेवरात लूटकर फरार