Bihar Politics: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भागलपुर पहुंची, बोले – BJP संविधान मिटाने में लगी है

Rahul Gandhi in Bihar: भागलपुर में राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत सभा को संबोधित कर भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी और संविधान खत्म करने का आरोप लगाया. उन्होंने युवाओं, किसानों और अग्निवीर मुद्दे उठाए. यात्रा 17 अगस्त से सासाराम से शुरू हुई, 20 जिलों में 1,300 किमी चलेगी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी.

By Nishant Kumar | August 22, 2025 8:57 PM

Bihar Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार शाम अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के क्रम में भागलपुर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग वोट चोरी कर लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को मिटाना चाहती है.

राहुल गांधी ने क्या कहा ?   

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि भाजपा की सरकार युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर रही है. जब परीक्षा ली जाती है तो प्रश्नपत्र लीक हो जाता है. अगर परीक्षा पास भी कर लें तो प्रदेश में नौकरी ही नहीं मिलती. नोटबंदी, अग्निवीर, किसानों के लिए गलत कानून की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों, गरीबों को मिटाने का काम किया जा रहा है. 

भाजपा पर साधा निशाना 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश के सभी नागरिकों को संविधान निर्माताओं ने एक वोट का अधिकार दिया, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर इसे छीन रही है और संविधान पर आक्रमण कर रही है. इस दौरान उन्होंने अयोध्या के रहने वाले एक अग्निवीर जवान अमरनाथ को भी सामने लाया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान इनके एक हाथ जख्मी हो गए लेकिन अब उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में उमड़ रही भीड़ का संदेश साफ है कि बिहार के लोग एक भी वोट की चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक के बाद उनकी मंशा बिहार में वोट चोरी की है. राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी लोगों को संबोधित किया.  

Also read: मुंगेर में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने खानकाह रहमानी में लोगों से की मुलाकात 

आज नवगछिया में मुलाकात 

राहुल गांधी की आज यानी छठे दिन की यात्रा मुंगेर से शुरू हुई थी. भागलपुर के नवगछिया में आज रात्रि विश्राम होगा. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन में शामिल राजद के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा.