गोपालगंज पहुंची राहुल-तेजस्वी की Voter Adhikar Yatra, शाम में रोड शो, सारण में होगा रात्रि विश्राम

Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को 13वें दिन गोपालगंज पहुंची. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ इस यात्रा में सचिन पायलट भी शामिल हुए. रास्ते में जगह-जगह नेताओं का भव्य स्वागत हुआ, जबकि कांग्रेस ने पीएम मोदी को गाली देने की घटना से किनारा कर लिया.

By Abhinandan Pandey | August 29, 2025 3:29 PM

Voter Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर महागठबंधन का विरोध तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को अपने 13वें दिन गोपालगंज जिले में दाखिल हुई. यात्रा में पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हुए.

13वें दिन बेतिया से यात्रा की हुई शुरुआत

सुबह पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित कुड़िया कोठी से यात्रा की शुरुआत हुई. राहुल गांधी ने हरिवाटिका पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई नेता ओपन जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए गोपालगंज की ओर बढ़े.

पायलट ने पीएम को गाली देने की निंदा की

यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा में गाली दिए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “इस तरह की भाषा का न कांग्रेस पार्टी से कोई संबंध है और न हम इसका समर्थन करते हैं. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.” कांग्रेस ने इस बयान से आधिकारिक रूप से खुद को अलग कर लिया है.

स्वागत में जुटी भीड़, 22 किमी का रोड शो

बेतिया से गोपालगंज पहुंचने के सफर के दौरान जगह-जगह महागठबंधन नेताओं का जोरदार स्वागत हुआ. मोहर्रम चौक, अजंता सिनेमा, सागर पोखरा चौक, इमली चौक और नौतन बाजार से होते हुए यात्रा दोपहर करीब सवा 12 बजे गोपालगंज जिले में दाखिल हुई. कुल मिलाकर 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान हजारों की भीड़ सड़क किनारे उमड़ पड़ी. दोपहर बाद गांधी कॉलेज मैदान में यात्रा का काफिला विश्राम पर रुका. तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे से शहर के मौनिया चौक से रोड शो निकाला जाएगा, जो थावे और मीरगंज तक जाएगा.

आज एकमा में रात्रि विश्राम, कल आरा में सभा

शुक्रवार की रात राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला सीवान जिले के दरौंदा में रुकने वाला था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव कर अब यह सारण जिले के एकमा में रात्रि विश्राम करेगा. शनिवार सुबह यात्रा एकमा से निकलकर छपरा होते हुए भोजपुर जिले के आरा पहुंचेगी, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन होगा.

सूत्रों के अनुसार, आरा में होने वाली सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो महागठबंधन की इस यात्रा में विपक्ष की ताकत और अधिक मजबूत संदेश के रूप में सामने आएगी.

Also Read: Bihar Flood Alert: बिहार के इन जिलों में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार, कई गांव डूबे…