Bihar Election 2025: फर्स्ट फेज में क्यों हुई रिकॉर्ड वोटिंग? प्रशांत किशोर ने बताया ‘X’ फैक्टर

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग के बीच जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने बड़ा राजनीतिक दावा किया है. PK का कहना है कि इस बार जनता ने बदलाव के लिए मतदान किया है और 14 नवंबर को नतीजे “इतिहास” लिखेंगे.

By Abhinandan Pandey | November 7, 2025 12:20 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग ने राजनीतिक तापमान और बढ़ा दिया है. इसी बीच जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि इस बार मतदाताओं ने बदलाव के पक्ष में अपनी मुहर लगाई है. 14 नवंबर को मतगणना के दिन इतिहास लिखा जाएगा.

पारंपरिक राजनीति से अब ऊब चुकी है जनता- PK

PK ने कहा कि जनता पारंपरिक राजनीति से अब ऊब चुकी है और एक नए विकल्प को लेकर उत्साह में है. उनके अनुसार, इस बार के चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता प्रवासी मजदूरों की अभूतपूर्व भागीदारी है. उन्होंने दावा किया कि सालों बाद इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी वोटर अपने गांव लौटकर मतदान में शामिल हुए हैं और यह वर्ग चुनाव का असली “X फैक्टर” साबित होगा.

‘पहली बार युवाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा…’

प्रशांत किशोर ने युवा मतदाताओं की भूमिका पर भी ज़ोर दिया. उनका कहना है कि पहली बार युवाओं का मतदान प्रतिशत सबसे अधिक रहा है. PK ने तर्क दिया कि इतनी उच्च वोटिंग तभी देखने को मिलती है जब जनता बदलाव के लिए तैयार होती है, न कि मौजूदा सरकार को दोबारा सत्ता सौंपने के लिए.

ये भी पढ़े: बिहार के इस गांव में 20 साल बाद हुई वोटिंग, एसपी समेत बारूदी सुरंग में उड़ाए गए थे सात पुलिसकर्मी

प्रशांत किशोर ने कहा- जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर लोगों ने किया मतदान

जनसुराज प्रमुख ने यह भी कहा कि इस बार बिहार के लोगों ने जातिगत समीकरणों से ऊपर उठकर राज्य के भविष्य और विकास के मुद्दों पर वोट किया है. उनका दावा है कि जनसुराज न केवल मजबूत परिणाम देगा बल्कि बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत भी करेगा.

ये भी पढ़े: Bihar Election 2025: रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला चुनावी गणित, 64.66% मतदान के पीछे क्या हैं संकेत?

ये भी पढ़े: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर बंपर वोटिंग, क्या बदल जाएगी तस्वीर? सियासी मायने समझिए

ये भी पढ़े: फर्स्ट फेज की वोटिंग के बाद सीएम नीतीश क्या बोले? एक्स पर शेयर किया ये पोस्ट