Jan Suraaj Candidates Second List: जन सुराज ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान
Jan Suraaj Candidates Second List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. सोमवार को जारी इस सूची में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 51 प्रत्याशियों का एलान किया था.
Jan Suraaj Candidates Second List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. इसी क्रम में जन सुराज ने आज सोमवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें 65 उम्मीदवारों के नाम है. पहली लिस्ट में जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषण की थी. जिसमें से 49 उम्मीदवार ऐसे थे जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे. दो उम्मीदवार पहले लड़ चुके हैं. जन सुराज के तरफ से अभी तक कुल 116 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
जन सुराज सभी वर्ग के लोगों को दे रही मौका- प्रशांत किशोर
प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी तक हमलोगों ने 116 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर चुके हैं. जन सुराज ने हर समाज के लोगों को टिकट दिया है. दूसरे दल के लोग बस जाति के नाम राजनीति करते हैं. लेकिन, जन सुराज पार्टी सभी वर्ग के लोगों को मौका दे रही है.
प्रशांत किशोर ने कहा- एक तिहाई सीट पर उतारेंगे अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवार
प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि अभी तक 116 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है. जिसमें से 70 अति पिछड़ा समाज के लोग चुनाव लड़ेंगे. पार्टी उनको चुनाव लड़ने की साधन प्रदान करेगी. उन्होंने आगे बताया कि बिहार के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी एक तिहाई सीट पर अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का मौका दे रही है.
भागलपुर से चुनाव लड़ेंगे सीनियर वकील अभयकांत झा
जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. जिसमें भागलपुर से सीनियर वकील अभयकांत झा को उम्मीदवार घोषित किया गया. वहीं सीएम नीतीश कुमार के क्षेत्र हरनौत से कमलेश पासवान को मैदान में उतारने का फैसला लिया गया. वहीं नौतन से संतोष चौधरी, रक्सौल से भुवन पटेल, नरकटिया से लाल बाबू पटेल, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, चिरैया से संजय सिंह, शिवहर से नीरज सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
ये भी पढ़े: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा, आपके यहां किस दिन पड़ेगा वोट, यहां देखें डेट
ये भी पढ़े: जन सुराज ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PK समेत ये दिग्गज मांगेंगे वोट
