Bihar Election 2025: सहरसा में गरजे पीएम मोदी- ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी, पढ़ें प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें

pm-modi-in Saharsa bihar election 2025: सहरसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विदेश यात्राओं के दौरान मैं विश्व के नेताओं को मखाने के डिब्बे भेंट करता हूं. उन्हें बताता हूं कि यह बिहार के किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार होता है. उसकी खूबियों के बारे में भी बतता हूं.

PM Modi in Saharsa Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार को एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया. प्रधानमंत्री ने एनडीए शासन के पहले 15 साल तक बिहार पर राज करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और केंद्र में करीब 6 दशक तक निष्कंटक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. सहरसा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह राजद के ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी. उन्होंने लोगों को बताया कि जब वह विदेशों में जाते हैं, तो वहां के नेताओं को बिहार का मखाना भेंट करते हैं और उन्हें बताते हैं कि बिहार के किसानों की कड़ी मेहनत से मखाना तैयार होता है. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में और क्या-क्या बातें कहीं, यहां पढ़ें.

बिहार चुनाव की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पढ़ें

सहरसा में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें

  1. आरजेडी के ‘जंगलराज’ में पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी. अराजकता के खिलाफ काम करने पर सहरसा में डीएसपी सत्यपाल सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
  2. विदेश यात्राओं के दौरान मैं विश्व के नेताओं को मखाने के डिब्बे भेंट करता हूं. उन्हें बताता हूं कि यह बिहार के किसानों की कड़ी मेहनत से तैयार होता है. उसकी खूबियों के बारे में भी बतता हूं.
  3. हम कोसी नदी में आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रहे हैं.
  4. आरजेडी ने वर्ष 2005 के चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस के साथ मिलीभगत करके बिहार में सभी केंद्रीय परियोजनाओं को रोक दिया था.
  5. एनडीए ‘विकास’ के लिए जाना जाता है, जबकि राजद-कांग्रेस ‘विनाश’ के लिए.
  6. जो लोग कभी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का मजाक उड़ाते थे, वे अब सोच रहे हैं कि उन्होंने भारत की बेटियों का कैसे अपमान किया.
  7. भारत की बेटियों ने क्रिकेट में इतिहास रच दिया. यह जीत देश की महिलाओं के आत्मविश्वास को दर्शाती है.
  8. पहली बार मतदान करने वाले लोग बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनाने के लिए वोट अवश्य करें.

इसे भी पढ़ें

Anant Singh Surrender or Arrest: अनंत सिंह ने सरेंडर किया या पुलिस ने छोटे सरकार को किया गिरफ्तार?

बिहार चुनाव में नकदी, शराब और नशीले पदार्थों का खेल जारी, 102.47 करोड़ के सामान जब्त, 985 गिरफ्तार

“महागठबंधन के तीन बंदर; पप्पू-टप्पू-अप्पू के रूप में…”, मुजफ्फरपुर में CM योगी ने इंडी गठबंधन पर किया जोरदार हमला

Bihar Election 2025: ‘पहले की सरकार फालतू थी, बहुत बुरा हाल था’, भागलपुर में सीएम नीतीश लालू-राबड़ी शासनकाल पर भड़के

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >