Bihar Election 2025: पीएम मोदी आज शाम कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश, सुबह से करेंगे चुनावी रैलियों का आगाज

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाल ली है. गुरुवार शाम वे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. जबकि 24 अक्टूबर से समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी रैलियों का दौर शुरू होगा.

By Abhinandan Pandey | October 23, 2025 11:10 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कमान संभाल ली है. पार्टी रणनीति के तहत अब पीएम पूरी तरह बिहार पर फोकस कर रहे हैं. प्रधानमंत्री 24 अक्टूबर को राज्य में दो बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उससे एक दिन पहले, यानी आज शाम (23 अक्टूबर, गुरुवार) वे ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे.

कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा- “बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए हमारे कार्यकर्ता अभूतपूर्व ऊर्जा और समर्पण के साथ मैदान में डटे हैं. जनसंपर्क और संगठन के हर स्तर पर उनकी सक्रियता हमारी सबसे बड़ी ताकत है. आज शाम 6 बजे मैं उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं.”

यह कार्यक्रम सीधे तौर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़ा है, जिन्हें भाजपा अपनी जीत की नींव मानती है. इससे पहले भी, 15 अक्टूबर को पीएम मोदी ने इसी कार्यक्रम के तहत एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और उन्हें “जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंकने” का आह्वान किया था.

24 अक्टूबर से शुरू होगा ‘तूफानी दौरा’

प्रधानमंत्री का यह संवाद 24 अक्टूबर को शुरू होने वाले उनके बिहार दौरे की भूमिका मानी जा रही है. इस दिन पीएम समस्तीपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसे उन्होंने बिहार विजय अभियान की शुरुआत बताया है. इसके अलावा वे बेगूसराय में भी चुनावी रैली करेंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पीएम के इस दौरे से राज्य में एनडीए का चुनावी माहौल और तेज होगा.

अमित शाह भी मैदान में उतरेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 24 अक्टूबर को ही बिहार दौरे पर आने वाले हैं. शाह ने हाल ही में कहा था कि “एनडीए इस बार बिहार में 20 सालों का बहुमत रिकॉर्ड तोड़ेगा और नई सरकार बनाएगा.” शाह की रैली पीएम मोदी के दौरे के साथ तालमेल बनाकर आयोजित की जा रही है ताकि दोनों नेताओं के संदेश को एकसमान रूप में प्रचारित किया जा सके.

एनडीए का ‘फुल स्ट्रेंथ’ कैंपेन

इस बार बिहार में एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के साथ जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो के शीर्ष नेता लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हैं. पार्टी ने “हर बूथ पर भाजपा, हर दिल में मोदी” नारे के साथ अपने जमीनी अभियान की शुरुआत की है. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि मोदी का सीधा संवाद कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास को दोगुना करता है, जिससे बूथ स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत होती है.

मोदी के अब तक के दौरे और केंद्र की सौगातें

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अब तक 55 बार से अधिक बिहार का दौरा कर चुके हैं. केंद्र सरकार ने हाल के बजटों में राज्य के लिए लाखों करोड़ रुपये की परियोजनाएं घोषित की हैं. इनमें सड़क, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: महागठबंधन में लेफ्ट और VIP फायदे में, सीट बंटवारे में NDA के छोटे दलों को हुआ नुकसान