RJD का खेल खराब करेंगे मोहन यादव, संभालेंगे प्रचार की कमान, लालू यादव पर जमकर बरसे

Bihar Election 2025: बिहार के विक्रम विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नीतीश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार में सुशासन और विकास की नई दिशा दी है. लालू यादव और कांग्रेस ने प्रदेश को अंधेरे में धकेला था.

By Paritosh Shahi | October 16, 2025 10:06 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA के लिए प्रचार का कमान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री, सीएम और बड़े नेता संभालेंगे. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को बिहार के विक्रम विधानसभा पहुंचे. मोहन यादव बिहार के उस क्षेत्र में ज्यादा प्रचार करते नजर आयेंगे जहां यादव जाति बड़ी संख्या में है. बीजेपी इस रणनीति से यादव जाति में एक खास मैसेज देना चाहती है.

राजद और कांग्रेस ने बिहार को बर्बाद किया

एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार में राज्य को नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार गौतम बुद्ध की धरती है और यहां की जनता ने पहले जंगलराज का दौर भी देखा है. कांग्रेस और राजद की सरकारों में लाइसेंस, कोटा और परमिट का राज चलता था. इससे देश और बिहार की हालत बहुत खराब हो गई थी. कांग्रेस ने युवाओं की प्रतिभा को दबाया और बिहार को बर्बाद किया.

मोहन यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए बड़ा आंदोलन किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए और भाजपा में लोकतंत्र की सच्ची भावना है, जहां एक चाय बेचने वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है.

राहुल गांधी पर उठाये सवाल

मोहन यादव ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि लाल किताब वाले नेता को न तो भाषा का ज्ञान है और न ही भावनाओं की समझ. वह बार-बार सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगते हैं लेकिन अपनी गलतियों से नहीं सीखते. मोहन यादव ने कांग्रेस को परिवारवादी पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हमेशा देश को पीछे खींचा है.

पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बात

मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बड़ा बदलाव आया है. गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और भारत की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया. अब मथुरा में भी श्रीकृष्ण की नगरी में न्याय होगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार

एमपी के सीएम ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी. उन्होंने पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में भी जनता को संबोधित किया और कहा कि बिहार में विकास और सुशासन की रफ्तार जारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें: 11 नवंबर को दानापुर में होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, रामकृपाल यादव vs रीतलाल यादव, बीजेपी vs आरजेडी