Anant Singh: मोकामा हत्याकांड पर आया अनंत सिंह का बयान, कहा- ये सब सूरजभान सिंह का खेला है

Anant Singh: मोकामा में जन सुराज नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. जन सुराज के समर्थक और मृतक के परिजन अनंत सिंह पर इस घटना का आरोप लगा रहे हैं. अब इस पूरे मामले पर अनंत सिंह की प्रतिक्रिया आई है.

By Paritosh Shahi | October 30, 2025 7:07 PM

Anant Singh: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मोकामा सीट पर जब जन सुराज नेता पियूष प्रियदर्शी के समर्थन में दुलारचंद यादव प्रचार कर रहे थे तब उनकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद से स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. अब इस पूरे मामले पर मोकामा से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह का बयान सामने आया है.

प्रचार करने गए थे हम- अनंत सिंह

दुलारचंद यादव की हत्या के बाद माेकामा के एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह ने कहा कि हमलोग चुनाव प्रचार कर रहे थे. रास्ता में देखे की 100 से अधिक गाड़ी खड़ा है. हमलोग समझे कि कोई और वोट मांग रहा है. इसके बाद हमलोग आये. इसी दौरान वे लोग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगे. किसी को कुछ भी बोलने से मना किया गया. 30 गाड़ी हमलोग आगे बढ़ गये और 10 गाड़ी पीछे रह गये. उन गाड़ियों में रहे समर्थकों को मारना-पीटना शुरू कर दिया. सब अंगुली में पंजा पहने हुए था और रोड़ा रखे हुए था.

सूरजभान का यह खेला था कि किसी तरह से मारपीट हो जाये. पूरा खेला सूरजभान का है. वह दुलारचंद यादव को इसलिए अपने साथ रखे हुए था ताकि उससे गाली-गलौज कराया जा सके. जमात पर सबसे पहले दुलारचंद यादव ने ही हाथ छोड़ा था. उस समय हमलोग 30-40 गाड़ी से आगे थे. हमलावरों ने 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की. उनके समर्थक के सभी 10 गाड़ियों को बूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. एक गाड़ी तो वहीं छोड़ना पड़ गया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मामले पर क्या बोली पुलिस

दुलारचंद की हत्या पर बाढ़-2 SDPO अभिषेक सिंह ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि टाल क्षेत्र में 2 पार्टियों का काफिला जा रहा था. किसी बात को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली मारने और गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है. FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. FSL टीम को सूचित कर दिया गया है. टीम जांच करेगी.”

इसे भी पढ़ें: मंच पर भाषण दे रहे थे चिराग, तभी मोदी ने रूडी के कान में कुछ कहा, राम मंदिर का भी हुआ जिक्र