Bihar Election 2025: दुलारचंद के गांव में BJP-JDU का हाल खस्ता, नहीं मिला एक भी पोलिंग एजेंट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले फेज में 121 सीटों पर वोटिंग के साथ कई हाई-प्रोफाइल मुकाबले सुर्खियों में हैं. 9 बड़े बाहुबलियों की मौजूदगी ने चुनावी जंग को और भी गर्मा दिया है. मोकामा से लेकर सीवान और दानापुर तक तनाव, प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक दांव-पेंच चरम पर दिख रहे हैं. दुलारचंद यादव के गांव में तो बीजेपी-JDU को पोलिंग एजेंट भी नहीं मिले.

By Abhinandan Pandey | November 6, 2025 1:58 PM

Bihar Election 2025: पहले चरण में बिहार की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है और 9 बड़े बाहुबलियों की उपस्थिति ने कई क्षेत्रों में मुकाबला बेहद दिलचस्प बना दिया है. सबसे अधिक चर्चा मोकामा की हो रही है, जहां जेडीयू उम्मीदवार और बाहुबली अनंत सिंह का सीधा मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी से है, जो खुद बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. मतदान से पहले सूरजभान और वीणा देवी ने पूजा-अर्चना कर शांतिपूर्ण मतदान की अपील की.

जेडीयू और बीजेपी को नहीं मिला पोलिंग एजेंट

मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड के बाद बने तनावपूर्ण माहौल का असर यह रहा कि जेडीयू और बीजेपी को तारतर इलाके में एक भी पोलिंग एजेंट नहीं मिल सका. वहीं सूरजभान सिंह ने कहा, “आज लोकतंत्र का बड़ा त्योहार है, लोग भाईचारा दिखाएं और निर्भय होकर मतदान करें.”

सीवान के रघुनाथपुर में भी रोमांचक मुकाबला

सीवान के रघुनाथपुर में भी मुकाबला रोमांचक है. शहाबुद्दीन की मां ने अपने पोते ओसामा शहाब के पक्ष में मतदान किया. आरजेडी ने ओसामा को टिकट देकर अपने पुराने गढ़ को फिर से मजबूत करने की कोशिश की है, जबकि जेडीयू ने उनके खिलाफ विकास कुमार सिंह को मैदान में उतारा है.

दानापुर में रामकृपाल और रीतलाल में मुकाबला

दानापुर में बीजेपी के रामकृपाल यादव का मुकाबला आरजेडी के रीतलाल यादव से है, जिन पर कई संगीन आरोप हैं और वे इस समय रंगदारी मामले में जेल में बंद हैं. वैशाली के लालगंज में बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला आरजेडी के टिकट पर चुनौती दे रही हैं. इस सीट पर शुक्ला परिवार का लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है.

हुलास पांडेय और रणधीर सिंह भी मैदान में

इसके अलावा ब्रह्मपुर में एलजेपी-आर के हुलास पांडे और मांझी में जेडीयू उम्मीदवार रणधीर सिंह भी सुर्खियों में हैं. हुलास पांडे कुख्यात सुनील पांडे के भाई हैं, जबकि रणधीर सिंह बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के पुत्र हैं. पहले फेज की वोटिंग में इन बाहुबलियों की मौजूदगी ने कई सीटों को हाई-प्रोफाइल बना दिया है, और अब सबकी नजरें मतदान प्रतिशत और नतीजों पर टिकी हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार