Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के लिये प्रचार करने गये ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

Bihar Election 2025: जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिये केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान रोड शो किया गया, जिसके बाद अब उन पर केस दर्ज हो गया है. जानकारी के मुताबिक, रोड शो में काफी ज्यादा लंबा काफिला निकला, जिसके कारण केस दर्ज किया गया.

By Preeti Dayal | November 4, 2025 10:11 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिये आज प्रचार का आखिरी दिन है. इससे पहले सोमवार को जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिये केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो किया. लेकिन इस दौरान रैली में काफी ज्यादा लंबा काफिला होने के कारण दोनों नेताओं पर केस दर्ज किया गया.

ललन सिंह और सम्राट चौधरी की बढ़ सकती है मुश्किलें

ऐसे में कहीं ना कहीं ललन सिंह और सम्राट चौधरी की मुश्किलें बढ़ सकती है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोनों पर शिकंजा कसा गया. दरअसल, रोड शो के आयोजकों पर केस दर्ज किया गया है. मालूम हो, दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. जिसके कारण चुनाव प्रचार की कमान ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने संभाली. लेकिन, अब आचार संहिता के उल्लंघन मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

प्रशासन ने गाड़ियां की जब्त

जानकारी के मुताबिक, रोड शो में शामिल सभी गाड़ियों की जांच की गई. सायरन बजाने वाली कार के साथ दो गाड़ियों को प्रशासन की तरफ से जब्त कर लिया गया है. डीएम के मुताबिक, स्थानीय थाना में आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर रोड शो के लिए आवेदन देने वाले आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सोमवार को बरहपुर, मोर, शिवनार से थाना चौक होते हुए तिराहा चौक तक ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने रोड शो किया था.

मोकामा में भव्य रोड शो

मोकामा में अनंत सिंह के लिये किये गए रोड शो के दौरान ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने जमकर प्रचार-प्रसार किया. फूलों की बारिश और मालाओं से स्वागत किया गया. खुली जीप में बरहपुर से मोकामा तिराहा चौक तक रोड शो कर जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिये लोगों से समर्थन मांगा गया. इसके साथ ही वोट की अपील की गई. मालूम हो, ललन सिंह ने प्रचार के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए यह कहा था कि अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया. लेकिन जल्द पर्दाफाश होगा.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: ठंड की पहली दस्तक! कोहरे में लिपटा पटना-गया, हवा में घुला धुआं और धुंध का मिक्स, IMD का अलर्ट जारी