Tej Pratap Yadav: महुआ के बउआ का हुआ बुराहाल, तीसरे नंबर पर रहे तेज प्रताप, नहीं मिला लोगों का समर्थन
Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी NDA को जनता का अपार समर्थन मिला है. इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन को करारी हार मिली है. इस बार के चुनाव में लोगों की निगाहें महुआ सीट पर भी थीं, जहां से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में थे.
Tej Pratap Yadav: पार्टी और परिवार के निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाई और नाम रखा जनशक्ति जनता दल. इसी पार्टी के सिंबल पर तेज प्रताप महुआ से चुनावी मैदान में उतरे. NDA की तरफ से चिराग की पार्टी ने संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया और राजद ने मुकेश कुमार रौशन को टिकट दिया.
क्या रहा सीट का हाल
शुक्रवार सुबह से जब नतीजे आने शुरू आये तभी से तेज प्रताप यादव मुकाबले से बाहर दिखे. शुरूआती 15 राउंड तक तो वो चौथे स्थान पर रहे. लोजपा (रा) के संजय कुमार सिंह ने शुरुआत से ही बढ़त को मेंटेन रखा.
राजद के उम्मीदवार मुकेश रौशन के पक्ष में तेजस्वी यादव भी हेलिकॉप्टर से प्रचार करने आये. यहां उन्होंने बिना नाम लिए तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा था कि वो पार्टी का नहीं है वो किसी का नहीं है. इसलिए लालटेन छाप पर भी बटन दबाएं.
तेजस्वी के बात का असर भी यहां नहीं हुआ और मुकेश लगातार संजय से पीछे रहे. तेज प्रताप ने खुद को महुआ का बउआ बताते हुए कहा था कि यह की माताएं- बहने मुझे ही समर्थन देगी और मैं बड़े अंतर से जीत दर्ज करूंगा. लेकिन नतीजों से साफ हो गया है कि इस सीट पर भी NDA की लहर थी और तेज प्रताप के किसी भी बात का कोई इफ्फेक्ट नहीं दिखा.
AIMIM के उम्मीदवार को मिले 14 हजार से ज्यादा वोट
तेज प्रताप यादव का मुकाबला महुआ में सिर्फ NDA और महागठबंधन के नेताओं से ही नहीं था. इस सीट पर AIMIM ने अमित कुमार को उतारा और उन्हें भी लोगों का खूब समर्थन मिला. 15 राउंड की गिनती खत्म होने तक वो तेज प्रताप से आगे रहे.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
तेज प्रताप को मिले कितने वोट
तेज प्रताप यादव जब राजद से नहीं निकाले गए थे तभी से महुआ सीट पर दावेदारी पेश कर रहे थे. उन्होंने पार्टी में रहते हुए मुकेश रौशन पर खूब बयानबाजी की. प्रचार के समय उन्हें जयचंद कहा.
तेज प्रताप यादव के तमाम बातों और वादों का महुआ की जनता पर कोई खास असर नहीं हुआ और उन्हें लगभग 30 हजार वोट मिले.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
Also Read: बागियों को साधा, माइक्रो प्लानिंग की, जानिए अमित शाह ने कैसे NDA के पक्ष में मोड़ा माहौल
