Bihar Election 2025 : तेज प्रताप के लिये अक्षरा सिंह ने मंच से क्या कहा? चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लगाया पूरा दम
Bihar Election 2025 : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पहले चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरा जोर लगाया. खास बात यह रही कि उनके समर्थन में भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह ने लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान पाखी हेगड़े भी मौजूद रहीं.
Bihar Election 2025 : जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने पहले चरण के मतदान के लिये चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान खास बात यह रही कि तेज प्रताप यादव के लिये महुआ में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने प्रचार किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके साथ ही मंच से अक्षरा सिंह ने लोगों से तेज प्रताप यादव के लिये समर्थन मांगा. इस दौरान पाखी हेगड़े की भी मौजूदगी रही.
अक्षरा-पाखी ने तेज प्रताप के लिये मांगा समर्थन
कल यानी कि 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में 4 नवंबर को अक्षरा सिंह महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचीं. जहां उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, शिक्षा बहुत जरूरी है और खासकर लड़कियों को पढ़ना चाहिये. अगर आप चाह रहे हैं कि आपके इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज बने और अक्षरा सिंह मुंबई से चलकर फिर आए. तो वादा कीजिए, जितायेंगे ना?
‘महुआ हमारे लिए परिवार और पार्टी से बढ़कर’
इस तरह से चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने तेज प्रताप यादव के लिये पूरा दम लगाया. जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल के जरिये पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘महुआ हमारे लिए परिवार और पार्टी से बढ़कर है और हमेशा रहेगा. महुआ की आदरणीय पूजनीय जनता जनार्दन में महुआ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बन जाने से बेहद ही खुशी का माहौल है. महुआ के लोगों की खुशी और प्रगति में ही हमारी खुशी है.’
महुआ की जनता पर जताया भरोसा
तेज प्रताप यादव ने आगे यह भी लिखा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि महुआ की आदरणीय जनता मालिक जनशक्ति जनता दल को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है. हम महुआ विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता जनार्दन से यह वादा करते हैं कि यहां की सभी बुनियादी सुविधाओं सहित अब आगे एक इंजीनियरिंग कॉलेज, एक स्टेडियम और महुआ को जिला बनाने का काम अवश्य करेंगे. आगामी 6 नवंबर को जनशक्ति जनता दल के ब्लैकबोर्ड चुनाव चिन्ह के क्रमांक संख्या- 8 पर अपना बहुमूल्य आशीर्वाद देकर हमें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे.’
Also Read: Bihar Chunav 2025: वोटर आइडी भूल गये, तो इन 12 डाक्यूमेंट्स से दे सकेंगे वोट, देखें लिस्ट
