Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप ने बढ़ा दी लालू परिवार की टेंशन, बोले- अगर तेजस्वी महुआ में प्रचार करने जायेंगे तो मैं…
Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप यादव ने लालू परिवार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल तेज प्रताप ने कहा, अगर तेजस्वी यादव महुआ में प्रचार करने जायेंगे तो वे भी राघोपुर चले जायेंगे. चुनाव प्रचार में जाने से पहले तेज प्रताप यादव ने यह बड़ा बयान दिया.
Bihar Chunav 2025: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव इन दिनों लगातार चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं. लेकिन इस बीच उन्होंने लालू परिवार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा, अगर तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के लिये महुआ जायेंगे तो वे भी राघोपुर चले जायेंगे. चुनावी प्रचार में जाने पहले तेज प्रताप यादव ने यह बड़ा दिया.
‘वे महुआ जायेंगे तो हम राघोपुर चले जायेंगे’
मालूम हो, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी से भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. चुनावी प्रचार के लिये ही तेज प्रताप यादव निकल रहे थे. हालांकि, बारिश के कारण वे वापस लौट गए. इस दौरान उनसे पूछा गया कि तेजस्वी 2 तारीख को महुआ में प्रचार करेंगे. जिस पर तेज प्रताप ने कहा, वे महुआ जायेंगे तो हम राघोपुर चले जायेंगे.
रोहिणी आचार्य पर क्या बोले तेज प्रताप?
तेज प्रताप यादव ने रोहिणी आचार्य पर भी रिएक्शन दिया. दरअसल, रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव के लिये चुनाव प्रचार को लेकर कहा था, वे तेज प्रताप के लिये प्रचार नहीं करेंगी क्योंकि वे दूसरे दल में हैं. इसे लेकर ही जब तेज प्रताप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, वह निश्चित तौर पर मेरी बड़ी बहन हैं. वो मुझे आशीर्वाद देती हैं. लेकिन वे मेरे साथ नहीं रह सकतीं क्योंकि वह दूसरे दल में हैं.
तेजस्वी को जननायक बताने पर दिया था रिएक्शन
इससे पहले भी छोटे भाई तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप ने बड़ा बयान दिया था. दरअसल, महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ‘यह उपाधि केवल बड़े और स्थापित नेताओं के लिए है. तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं. जननायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और लालू प्रसाद यादव जैसे लोग हैं. मगर तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं.’
