Bihar Chunav 2025: RJD पर भड़के तेज प्रताप, बोले- ये लोग गरीबों की बात करते और उन्हीं पर लाठी चलवाते हैं
Bihar Chunav 2025: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आज ना केवल राजद पर भड़कते नजर आएं बल्कि छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. तेज प्रताप यादव ने कहा, ये लोग गरीबों की बात करते और उन ही पर लाठी चलवाते हैं.
Bihar Chunav 2025: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल यानी कि तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जेजेडी बनाने के बाद आरजेडी के खिलाफ ही मोर्चा खोले नजर आ रहे हैं. वो पहले भी यह कह चुके हैं कि राजनीति में दोस्त नहीं होता, कोई रिश्तेदार नहीं होता है. इसका प्रमाण आज उनके बयानों में साफ देखने के लिये मिला.
चुनाव प्रसार से पहले बोला हमला
आज तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी और कैंडिडेट के प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट से रवाना हो रहे थे. इस दौरान वो आरजेडी, तेजस्वी यादव और उनके महुआ कैंडिडेट पर अटैकिंग मूड में नजर आएं. उन्होंने महुआ में जनसभा के दौरान लाठीचार्ज के बहाने तीनों को आड़े हाथों ले लिया.
आरजेडी, तेजस्वी और कैंडिडेट तीनों को सुनाया
दरअसल, तेजस्वी यादव आरजेडी कैंडिडेट मुकेश रोशन के चुनावी प्रचार के लिये महुआ गये हुए थे. इस दौरान वहां अनियंत्रित भीड़ इकट्ठा हुई, जिसके कारण लाठीचार्ज करना पड़ा. जिस पर तेज प्रताप यादव ने भारी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ये लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीबों पर लाठी चलवाते हैं.
बिना नाम उधेड़ी बखिया
तेज प्रताप यादव जब राघोपुर में लाठी चलवाने के मामले पर बोल रहे थे, उनके चेहरे पर गुस्सा और नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी. लेकिन आज वे सधे हुए पॉलिटीशियन की तरह गुस्सा जाहिर करते नजर आए. इस नाराजगी के दौरान उन्होंने न तो अपने भाई तेजस्वी यादव का नाम लिया ना ही अपने पिता की पार्टी का. उन्होंने महुआ के आरजेडी कैंडिडेट मुकेश रोशन का नाम भी नहीं लिया. लेकिन उन्होंने लालू यादव की पार्टी आरजेडी की बखियां उधेड़ दीं.
आरजेडी पर भड़ते हुए कही बड़ी बात
तेज प्रताप यादव ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा, ‘ये लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब, गुरबों पर लाठी चलवाते हैं. हम लोग जाएंगे वहां और लोगों से मुलाकात भी करेंगे.’ इस तरह से तेज प्रताप यादव पूरी तरह भड़के हुए नजर आएं. मालूम हो, इससे पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तेजस्वी यादव को नादान बताया था. साथ ही तंज कसते हुए कहा था, पार्टी और परिवार से बड़ा जनता मालिक होती है.
