Bihar Chunav 2025: अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद आज मोकामा में तेजस्वी करेंगे प्रचार, महुआ में भी बनायेंगे माहौल

Bihar Chunav 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज बाहुबली नेता अनंत सिंह का गढ कहे जाने वाले मोकामा में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव की जनसभा महुआ में भी होने वाली है. जिस पर हर किसी की नजरें टिक गई है.

By Preeti Dayal | November 2, 2025 8:41 AM

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव को लेकर प्रचार का दौर जोर पकड़ा हुआ है. इस बीच जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आज रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी मोकामा में दिखेगी. दरअसल, आज तेजस्वी यादव मोकामा में सूरजभान सिंह की पत्नी के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से समर्थन मांगेंगे. मालूम हो, मोकामा में इस बार दो बाहुबलियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

सूरजभान सिंह की पत्नी के लिये मांगेंगे वोट

दरअसल, पूर्व बाहुबली सांसद सूरजभान सिंह इस बार खुद निर्वाचन में नहीं हैं, लेकिन उनकी पत्नी वीणा देवी आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं. दिलचस्प है कि उनकी टक्कर अनंत सिंह से मानी जा रही है, जिससे एक बार फिर ‘मोकामा की बाहुबल बनाम बाहुबल’ वाली लड़ाई देखने को मिलेगी.​​ हालांकि, दुलारचंद हत्याकांड के कारण मोकामा की राजनीति में पहले ही उबाल आ गया है.

महुआ भी जायेंगे तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज महुआ में भी चुनाव प्रचार करने वाले हैं. यहां वे राजद कैंडिडेट मुकेश रोशन के लिए माहौल बनाएंगे. ऐसे में आज तेजस्वी यादव की जनसभाओं पर हर किसी की नजरें टिक गई है. याद दिला दें कि इससे पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के महुआ में प्रचार करने के सवाल पर यह जवाब दिया था कि अगर तेजस्वी महुआ जायेंगे तो वे भी राघोपुर चले जायेंगे और प्रचार करेंगे.

राबड़ी देवी और रोहिणी ने तेज प्रताप को दिया था आशीर्वाद

इससे पहले राबड़ी देवी ने तेज प्रताप को लेकर बड़ा बयान दिया था कि मन से तो बेटा है, पर पार्टी से और घर से ये लोग निकाला है. उसके लिये प्रचार करने तो नहीं जायेंगे लेकिन दिल से चाहते हैं कि वह चुनाव जीते. साथ ही रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप यादव को लेकर कहा था कि प्रचार करने नहीं जाऊंगी लेकिन आशीर्वाद रहेगा.

तेजस्वी यादव चुनावी प्रचार को लेकर एक्टिव

मालूम हो, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने को लेकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. साइक्लोन मोन्था के कारण तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने की वजह से उनका दौरा रद्द भी किया गया. लेकिन फोन से ही तेजस्वी यादव लोगों को संबोधित करते दिखे. ऐसे में आज मोकामा और महुआ में तेजस्वी माहौल बनायेंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार में टूटी वाम एकता!, माले व माकपा किसी भी सीट पर नही करेंगे भाकपा का समर्थन