“लालू-राहुल घुसपैठियों को वोटर बनाना चाहते हैं और हम निकालना”, अररिया से गृह मंत्री की महागठबंधन को चुनौती
बिहार: बिहार दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने अररिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में घुसपैठियों को वोटर बनाना चाहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले दो दिन के बिहार दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया में जनसभा किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू एंड कंपनी और राहुल गांधी घुसपैठियों को वोटर बनाना चाहते हैं और हम उन्हें निकाला चाहते हैं. राहुल गांधी ने घुसपैठियों को वोटर बनाने के लिए यात्रा निकाली. लेकिन हमारे रहते ऐसा नहीं होगा. हम एक-एक घुसपैठियों को बाहर निकालकर रहेंगे.
महागठबंधन घुसपैठियों को बचाना चाहती हैं: अमित शाह
गृहमंत्री ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपने अंदाज में सवाल पूछा कि क्या बिहार में रह रहे घुसपैठियों को निकाला जाना चाहिए की नहीं. राहुल बाबा और उनके सहयोगी कान खोलकर सुन लो बिहार क्या कहीं पर भी यात्रा निकाल दो. लेकिन भाजपा चुन-चुनकर एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ये भी पूछा कि क्या एक भी सही आदमी का नाम वोटर लिस्ट से कटा है? गृह मंत्री के इस सवाल पर लोगों ने भी ना में जवाब दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP की सबसे बड़ी ताकत हमारे कार्यकर्ता: गृह मंत्री
दो दिन के बिहार दौरे पर आए गृह मंत्री ने कार्यकर्ता का जोश भरते हुए कहा कि अगर बीजेपी आज देश और देश के कई राज्यों में सत्ता में है तो उसकी वजह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता हैं. अन्य पार्टियों में चुनाव नेता के दम पर जीते जाते हैं. लेकिन बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव जीतती है. इस दौरान शाह ने नेताओं के साथ ही चुनाव में कार्यकर्ताओं को 160 प्लस सीटों को जीतने का टारगेट दिया.
