Khesari Lal Yadav: जब छलका खेसारी का दर्द, तेजस्वी के लिए दांव पर लगाया कॅरियर
Khesari Lal Yadav: छपरा विधानसभा से खेसारी लाल यादव चुनाव हार चुके है. खेसारी लाल यादव को भाजपा की छोटी कुमार ने चुनाव हरा दिया है. खेसारी लाल यादव ने हार के बाद वीडियो शेयर कर कहा है कि अब वो कुछ कमा नहीं पायेंगे.
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव बिहार विधानसभा का चुनाव हार गए हैं. खेसारी छपरा सीट से चुनाव लड़े थे. चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव ने एक यूट्यूबर से बातचीत के दौरान कहा, “अब मैं कुछ कमा नहीं पाउंगा. अब पांच साल मेरे पास कोई कमाई नहीं होने वाली है. मैंने तेजस्वी के लिए अपने कॅरियर को दांव पर लगा दिया.”
चुनाव हारने के बाद खेसारी लाल हुए भावुक
खेसारी लाल बेहद भावुक होकर कहा है, “हम गाना गाएंगे, क्योंकि गाने के बिना हम जी नहीं सकता. अपनी कला के बिना तो मैं पांच दिन नहीं रह सकता. लेकिन जिस जनता के बीच मैं आया हूं, यह सबकुछ कैसे हुआ? मुझे तो कंप्लीटली लगता था कि हाथ में सब कुछ है. मैं जो चाहता था वह कर पाता था. वह कर भी लेता था. मैं अपने मेहनत से कर लेता था.”
खेसारी बोले- चुनाव लड़ने के लिए मैं मजबूर था
खेसारी ने लिखा है, “मैं मेहनत करके लड़कर-मरकर जैसे भी होता था, कर लेता था. यह पहला ऐसा डिसीजन मेरे जीवन में हुआ, जब मुझे एक घंटे में डिसीजन लेना था और ना नहीं बोलना था. मैं मजबूर था. मैं जिसका सम्मान करता हूं, उसके लिए अपने कॅरियर को दांव पर लगा दी.” खेसारी लाल यादव चुनाव हारने के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा है, “चुनाव हारना-जीतना मेरे लिए कोई विषय रहा ही नहीं, लेकिन छपरा की जनता ने जितना मुझे प्यार-दुलार दिया हैं, उसके लिए मैं अभारी रहूंगा. हम आपके बीच बेटे की तरह पहले भी थे.”
Also Read: Bihar Election 2025: विधानसभा पहुंची 29 महिला नेत्री, मैथिली और कोमल बनी सबसे कम उम्र की विधायक
