Election Express: कुशेश्वरस्थान चौपाल में भड़की जनता, डिग्री कॉलेज से लेकर सड़क-बिजली तक पर नेताओं से हुई जोरदार बहस

Kusheswar Asthan Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल शनिवार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंची. जहां जनता ने डिग्री कॉलेज, अधूरे सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार जैसी समस्याओं पर नेताओं से तीखे सवाल किए. मंच पर सत्ता और विपक्ष के बीच खूब बहस हुई और नाकामियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

By Abhinandan Pandey | September 6, 2025 8:57 PM

Kusheswar Asthan Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के ग्यासरपुर स्थित शंकरा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में चौपाल का आयोजन किया गया. क्षेत्र के लोगों ने नेताओं से जलजमाव के साथ ही कोल्ड स्टोरेज आदि की समस्याओं को लेकर कई सवाल दागे. साथ ही कुशेश्वरस्थान प्रखंड में डिग्री कॉलेज को लेकर भी मंच पर जनप्रतिनिधियों के बीच खूब बहस हुई.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

  1. विधानसभा के दो प्रखंड कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाये
  2. निर्माणाधीन सतीघाट-राजघाट पथ का निर्माण अविलंब पूर्ण किया जाये.
  3. कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में आज भी गांव तक सड़कें व बिजली नहीं पहुंची हैं
  4. जर्जर स्कूल भवनों का अविलंब निर्माण जरूरी है.
  5. स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किया जाये.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा चौपाल में कौन-कौन आए?

  • जदयू विधायक के प्रतिनिधि गौरव कुमार राय
  • भाजपा के विधानसभा प्रभारी प्रकाश कुमार चौधरी
  • जदयू के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय
  • राजद के प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान
  • महागठबंधन के गणेश पासवान

रोजगार और टेक्निकल डिग्री संस्थान का उठा मुद्दा

इस दौरान चौपाल में शामिल लोगों ने विकास के नजरिए से क्षेत्र के आज तक पिछड़ा होने का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया. डिग्री कॉलेज के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था, तकनीकी शिक्षा के लिए संस्थान, नल-जल योजना के फ्लॉप होने की बात कही. इसके समाधान की जरूरत जतायी.

विपक्ष ने नाकामियों को किया उजागर

इस दाैरान सत्ता पक्ष के प्रतिनिधियों ने जहां सरकार की उपलब्धियां गिनायीं, वहीं विपक्ष ने खामियों व नाकामियों को उजागर किया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुशेश्वरस्थान प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह ने क्षेत्र की प्रगति के लिए और अधिक प्रयास की जरूरत जतायी.

Also Read: Election Express: अररिया चौपाल में फूटा गुस्सा! जनता के सवालों पर नेता भिड़े, नशा-भ्रष्टाचार और बदहाली बना बड़ा मुद्दा