Darbhanga News : साइबर अपराधियों पर कार्रवाई में देरी से बढ़ता अपराधियों का मनोबल
दक्ष कार्यकर्ता ही संगठन को शिखर पर पहुंचाता है.
दरभंगा. दक्ष कार्यकर्ता ही संगठन को शिखर पर पहुंचाता है. प्रशिक्षण उन्हें ताकतवर और सुदृढ़ बनाता है. यह बातें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय सचिव जयंत भाई कथीरिया ने कही. दो दिवसीय उत्तर बिहार प्रांत अभ्यास वर्ग में भाग लेने वे यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर विभिन्न प्रांतों में अभ्यास वर्ग का आयोजन कार्यकर्ताओं को और दक्ष बनाने का प्रयास है. संगठन का हर कार्यकर्ता विषयों को समझ कर लोगों के बीच पहुंचेगा तथा उनका उचित मार्गदर्शन करेगा. यही हमारा ध्येय है. कहा कि आज के परिवेश में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की भूमिका बढ़ गई है. डिजिटल दुनिया में लोग ठगे जा रहे हैं. साइबर अपराधियों पर कार्रवाई में सरकार देरी करती है. इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है. इसके लिए हमें लोगों के बीच पहुंचकर खासकर युवाओं को इस तरह के अपराध से बचने के लिए बताना होगा. डॉ ओमप्रकाश ने विभिन्न बाजार के उत्पादों की कमियों के बारे में बताया. सजग रहकर बाजार की चालाकियों से बचने काे कहा. राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में कुल नौ विषयों पर चर्चा हुई. चार जिलों के प्रतिनिधियों के अभ्यास वर्ग के समापन सत्र में प्रचारक रविशंकर ने भी विचार रखा. मौके पर विभिन्न क्षेत्र से आए सैनिकों का सम्मान किया गया. उत्तर बिहार प्रांत के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रांत संगठन मंत्री राजीव कुमार, जवाहर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मृदुला सिंह, जितेंद्र शाह भानु, जिला सचिव अजीत कुमार, सह सचिव गिरेंद्र मोहन चौधरी, जिला सैनिक संघ के पदाधिकारी महेंद्र शाह, महिला आयाम प्रमुख प्रतिमा कुमारी, प्रचार आयाम प्रमुख विष्णु ठाकुर, मनीष कुमार, पर्यावरण आयाम प्रमुख अविनाश कुमार, रोजगार सृजन आयाम प्रभारी चंद्र मोहन सिंह आदि आयोजन में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
