Darbhanga News : पंडासराय उपकेंद्र से कल ठप रहेगी बिजली की आपूर्ति

रामनगर ग्रिड से पंडासराय उपकेंद्र के इनकमिंग 33 केवीए लाइन में ग्रिड निकट तार बदलने का काम शनिवार को किया जायेगा.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:45 PM

दरभंगा. रामनगर ग्रिड से पंडासराय उपकेंद्र के इनकमिंग 33 केवीए लाइन में ग्रिड निकट तार बदलने का काम शनिवार को किया जायेगा. इसे लेकर कई उपकेंद्र शटडाउन पर रहेंगे. हालांकि पंडासराय, जेल व दोनार उपकेंद्रों से जुड़े सभी फीडरों की बैक फीड से बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी. इसके अलावा सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक 33 केवीए पंडासराय फीडर, 33 केवीए दोनार फीडर तथा 33 केवीए फेकला फीडर, 33 केवीए बहेरी फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं 33 केवीए अटहर फीडर दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी. फेकला पीएसएस, बहेड़ी पीएसएस, अटहर, हायाघाट, गंगदह, घोसरामा से जुड़े फीडरों से बिजली की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है