Darbhanga News : अटल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मैच में समस्तीपुर ने खगड़िया को रौंदा

प्लस टू हाइ स्कूल सतीघाट मैदान में गुरुवार को प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह ने अटल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:40 PM

कुशेश्वरस्थान. प्लस टू हाइ स्कूल सतीघाट मैदान में गुरुवार को प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह ने अटल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया. उद्घाटन मैच समस्तीपुर व खगड़िया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट पर 199 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम 10 ओवर में मात्र 37 रनों पर सिमट गयी. समस्तीपुर की टीम 162 रनों से मैच को जीत लिया. विजेता टीम के विक्की ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली. साथ ही तीन महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. मैच शुरू होने से पहले प्रमुख सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य, दोनों टीम के खिलाड़ियों आदि ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की. मौके पर कांग्रेस के जिला महासचिव मधुकांत झा मिंटू, हरौली के मुखिया राजीव कुमार झा, दयाल झा, धनंजय चौधरी, प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है