Darbhanga News : भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे वाजपेयी

अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से गुरुवार को सीतायन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:44 PM

दरभंगा. अखिल भारतीय मिथिला संघ की ओर से गुरुवार को सीतायन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गयी. अध्यक्षता करते हुए विनय कुमार झा ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे. उनके प्रधानमंत्रीत्व काल में भारत को दुनिया में शक्तिशाली देश के रूप में पहचान मिली. परमाणु परीक्षण कर देश की ताकत का एहसास दिलाया. मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम अनुसूची में स्थान दिलाया. खंडित मिथिला को कोसी महासेतु बना कर जोड़ने का काम किया. ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर बनाकर मिथिला में विकास को गति दी. दीपक झा ने कहा कि अटल जी आजाद देश के सबसे सफल प्रधानमंत्री थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता रौशन झा ने किया. कार्यक्रम में रामनाथ पंजियार, चन्द्रशेखर झा, प्रियंका झा, कुंदन सिंह, गुड्डू मिश्रा, रामबिहार झा, समर झा, गोविंद कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है