Darbhanga News : एक सप्ताह बाद खिली धूप तो गरमाया मौसम

एक सप्ताह तक लगातार सताने के बाद आखिरकार गुरुवार को मौसम के तेवर नरम पड़े.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:27 PM

दरभंगा.

एक सप्ताह तक लगातार सताने के बाद आखिरकार गुरुवार को मौसम के तेवर नरम पड़े. सुबह आसमान में सूरज की चमक देखते ही लोगों ने राहत की सांस ली. समय के साथ धूप खिल उठी और भीषण ठंड से सिकुड़े पड़े जनजीवन में स्फूर्ति का संचार हो उठा. लगातार एक सप्ताह से घराें में कैद बच्चों को आजादी मिल गयी और खेल मैदान से लेकर आंगन, दरवाजे तक किलकारियां गूंजने लगी. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम, राज मैदान से लेकर अन्य छोटे-बड़े खेल के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली जगह ऐसे बच्चों से गुलजार हो उठे. मौसम में आए इस बदलाव से वैसे तो समाज का सभी वर्ग राहत महसूस करता रहा, लेकिन सबसे अधिक महिलाओं ने राहत की सांस ली. एक सप्ताह से गीले कपड़े सूख नहीं रहे थे. धूप खिली देखते ही सभी उसे सुखाने के लिए छत पर पहुंच गयी और देखते ही देखते छत के मुंडेर रंग-बिरंगे कपड़ों से चमक उठे. धूप खिलने से तापमान के पारा ने भी उपर की ओर छलांग लगा दी. करीब चार डिग्री वृद्धि हो गयी. इससे बड़ी राहत मिली. हालांकि आज भी औसत उच्चतम तापमान का पारा सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे ही रहा. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार गुरुवार का औसत उच्चतम तापमान 20.3 डिग्री रिकार्ड किया गया. सनद रहे कि एक दिन पहले यह 16.4 डिग्री दर्ज किया गया था.

धूप में हल्की गरमाहट के कारण कई दिनों से स्नान नहीं करने वाले लोगों ने खूब रगड़-रगड़कर स्नान किया. इसके बाद धूप सेकने छत पर पहुंच गये. इसका असर बाजार में भी दिखा. शाम ढलते ही जिन चौक-चौराहों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहता था, वहां देर शाम तक लोग पहुंचते रहे. इससे फुटपाथी दुकानदारों की बिक्री में वृद्धि हुई. वहीं लोगों के घर से बाहर निकलने के कारण टेंपो, रिक्शा, ठेला आदि चलाकर रोजी-रोटी कमाने वालों को भी काम मिला. हालांकि दिहाड़ी मजदूरों को आज भी काम का इंतजार ही रह गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है