Darbhanga News : दृष्टि बाधित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल तेज

दृष्टि बाधित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेत्रम फाउंडेशन की पहलकदमी तेज हो गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:35 PM

दरभंगा. दृष्टि बाधित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेत्रम फाउंडेशन की पहलकदमी तेज हो गयी है. धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती निर्माण के साथ ही पेपर डिजाइनिंग की शुरूआत में ट्रेनिंग देकर ऐसे युवाओं को स्वरोजगार के लिए फाउंडेशन तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राकेश किरण झा ने बताया कि यहां के दृष्टि बाधित युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए दृष्टि बाधित छात्र नवीन दिल्ली रवाना हो गये हैं. ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के सहयोग से प्रशिक्षण दिया जायेगा. नवीन यहां के युवाओं को ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनायेंगे. प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा, जिससे आगे भी उन्हें लाभ मिलेगा. हमारी कोशिश है कि प्रदेश के दिव्यांग युवा अपनी क्षमता के साथ पहचान बनाये. किसी दूसरे के भरोसे न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है