चिराग पासवान की पार्टी के सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानिए किस जाति के कितने कैंडिडेट होंगे मैदान में
Bihar LJP R Candidates: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल चिराग पासवान की पार्टी ने सबी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी और जदयू पहले ही अपने 101-101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. आइये जानते हैं किस सीट से किस उम्मीदवार को पार्टी ने टिकट दिया है.
Bihar LJP R Candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सभी 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी के ऑफिसियल X अकाउंट पर यह लिस्ट जारी की गई है. दूसरे पोस्ट में यह भी बताया गया है कि किस जाति के कितने उम्मीदवार उतारे गए हैं.
किस सीट से कौन बने उम्मीदवार
पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी इस सूची में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. यह सूची राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक द्वारा जारी की गई, जिसमें विभिन्न जिलों से उम्मीदवारों को चयनित किया गया है.
लोजपा (रा) ने पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज से राजू तिवारी, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, सिवान के दरौली से विष्णु देव पासवान, सारण के गरखा से सीमान मुगल, बेगूसराय के साहेबपुर कमाल से सुरेश कुमार, बक्सर के बखरी से संजय कुमार, खगड़िया के परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, भागलपुर के नाथनगर से मिथुन कुमार, पटना के पालीगंज से पप्पू कुमार, और बक्सर के ब्रह्मपुर से हुलाश पांडे को प्रत्याशी बनाया है.
रोहतास के डेहरी से राजीव रंजन सिंह, कटिहार के बलरामपुर से संगीता देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर से रानी कुमारी, औरंगाबाद के ओबरा से प्रकाश चन्द्र, पूर्वी चंपारण के सुगौली से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, सीतामढ़ी के बेलसंड से अमित कुमार, सारण (छपरा) के मढ़ौरा से सीमा सिंह, गया के शेरघाटी से उदय कुमार सिंह, गया के बोधगया (अनु. जाति) से श्यामदेव पासवान, नवादा के रजौली (अनु. जाति) से विमल राजवंशी उम्मीदवार बनाये गए हैं
नवादा के गोविंदपुर से बिनीता मेहता, मुजफ्फरपुर के बोचहा (अनु. जाति) से बेबि कुमारी, पटना के बख्तियारपुर से अरुण कुमार, पटना के फतुहा से रूपा कुमारी, किशनगंज के बहादुरगंज से मौ० कलिमुद्दीन, वैशाली के महुआ से संजय कुमार सिंह, रोहतास के चेनारी (अनु. जाति) से मुरारी प्रसाद गौतम, पटना के मनेर से जितेंद्र यादव, और पूर्णिया के कसबा से नितेश कुमार सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
किस जाति के कितने उम्मीदवार
चिराग पासवान की पार्टी के ऑफिसियल अकाउंट से एक पोस्ट बताया गया कि किस जाति के कितने उम्मीदवार बनाये गए हैं. चिराग पासवान ने 29 उम्मीदवार में से 5 राजपूत, 5 यादव, 4 पासवान, 4 भूमिहार और 1-1 ब्राह्मण, तेली, सूढ़ी, रौनियार, कानू, रजवार, धोबी, कुशवाहा, रविदास और मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.
इसे भी पढ़ें: 11 नवंबर को दानापुर में होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, रामकृपाल यादव vs रीतलाल यादव, बीजेपी vs आरजेडी
