Photos: पटना में कांग्रेस की CWC बैठक से चुनावी रणनीति का आगाज, अंदर की खास तस्वीरें आईं सामने

CWC Meeting In Patna: पटना में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की ऐतिहासिक बैठक की खास तस्वीरें सामने आई हैं. आजादी के बाद पहली बार हो रही इस बैठक में देशभर से 170 से ज्यादा वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं.

By Abhinandan Pandey | September 24, 2025 3:10 PM

CWC Meeting In Patna: आजादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. 24 सितंबर का यह दिन कांग्रेस पार्टी और बिहार की राजनीति दोनों के लिए खास माना जा रहा है. सुबह 10 बजे से यह बैठक शुरू हुई है जो शाम 4 बजे तक चलेगी. इस बैठक में देशभर के 170 से ज्यादा शीर्ष कांग्रेस नेता मौजूद हैं. जिसकी एक्सक्लूसिव तस्वीरें आप देख सकते हैं.

Cwc बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

इस महत्वपूर्ण बैठक में राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की भी शामिल होने की चर्चा थी. लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंची हैं.

Photos: पटना में कांग्रेस की cwc बैठक से चुनावी रणनीति का आगाज, अंदर की खास तस्वीरें आईं सामने 7

कांग्रेस इस बैठक के जरिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी है. उसके साथ ही बिहार में शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहती है. 

बैठक में शामिल प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अलावरू

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दावा किया है कि इस मीटिंग से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और जनता के सामने भाजपा को एक्सपोज करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.

Photos: पटना में कांग्रेस की cwc बैठक से चुनावी रणनीति का आगाज, अंदर की खास तस्वीरें आईं सामने 8

बैठ में शामिल 170 से ज्यादा बड़े नेता

कांग्रेस का मानना है कि जिस तरह 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद में हुई CWC की बैठक से पार्टी को फायदा हुआ और वहां सरकार बनी, ठीक वैसे ही बिहार में भी इस बैठक से सकारात्मक असर पड़ेगा. यही वजह है कि इसे चुनावी रणनीति का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.

बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने सदाकत आश्रम में किया झंडोतोलन
झंडोतोलन में झंडे को सलामी देते राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे

Also Read: पटना में CWC की ऐतिहासिक बैठक: 3 मुख्यमंत्री समेत 170 बड़े नेता जुटे, लंच में राहुल के लिए बनेगा ये मशहूर व्यंजन