पटना में CWC की ऐतिहासिक बैठक: 3 मुख्यमंत्री समेत 170 बड़े नेता जुटे, लंच में राहुल के लिए बनेगा ये मशहूर व्यंजन

CWC Meeting In Patna: पटना आज कांग्रेस की सियासी रणनीति का बड़ा केंद्र बना है. आजादी के बाद पहली बार यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है, जिसमें देशभर के 170 से ज्यादा शीर्ष नेता जुटे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | September 24, 2025 8:05 AM

CWC Meeting In Patna: आजादी के बाद पहली बार बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक हो रही है. 24 सितंबर का यह दिन कांग्रेस पार्टी और बिहार की राजनीति दोनों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. सुबह 10 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें देशभर के 170 से ज्यादा शीर्ष कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव पर फोकस

कांग्रेस इस बैठक के जरिए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के साथ ही शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहती है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दावा किया है कि इस मीटिंग से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा और जनता के सामने भाजपा को एक्सपोज करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.

कांग्रेस का मानना है कि जिस तरह 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले हैदराबाद में हुई CWC की बैठक से पार्टी को फायदा हुआ और वहां सरकार बनी, ठीक वैसे ही बिहार में भी इस बैठक से सकारात्मक असर पड़ेगा. यही वजह है कि इसे चुनावी रणनीति का बड़ा हिस्सा माना जा रहा है.

पटना में विशेष इंतजाम

बैठक को लेकर पटना में भारी-भरकम तैयारियां की गई हैं. कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर सदाकत आश्रम में 30,000 स्क्वायर फीट का जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है. यह पूरी तरह एयर कंडीशन्ड है और इसके भीतर विभिन्न राज्यों की संस्कृति को पेंटिंग्स के जरिए दिखाया गया है. कोलकाता से खास झूमर और डिजिटल वार्म लाइट्स मंगाई गई हैं ताकि माहौल और भी आकर्षक बनाया जा सके.

बैठक में शामिल होने वाले नेताओं और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए पटना के चार बड़े होटलों में 175 कमरे बुक किए गए हैं. इसके अलावा छोटे-बड़े होटलों में कुल 300 कमरे रिजर्व किए गए हैं.

लिट्टी-चोखा बनेगा आकर्षण

खाने-पीने की भी खास व्यवस्था की गई है. चूंकि नवरात्र का समय है, इसलिए पूरा मेन्यू वेजिटेरियन होगा. खासतौर पर राहुल गांधी के लिए बिहार का मशहूर व्यंजन लिट्टी-चोखा तैयार किया जाएगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि मेहमानों की मेजबानी को लेकर जिला और प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय हैं.

विधेयक पास होगा

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में एक महत्वपूर्ण विधेयक भी पास किया जाएगा, जिसका मसौदा पहले से तैयार है. इसे बैठक के दौरान सार्वजनिक किया जाएगा. इस विधेयक के जरिए कांग्रेस बिहार में जनता से जुड़ने और भाजपा की नीतियों को उजागर करने की रणनीति पेश करेगी.

तीन मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी

CWC की बैठक में कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री-हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, तेलंगाना के रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के सिद्धरमैया भी मौजूद हैं. इनके साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, CLP लीडर्स, सांसद और विधायक शामिल हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में नेताओं की मौजूदगी इस बैठक को विशेष महत्व देती है.

पटना में हो चुकी हैं कांग्रेस की कई अहम बैठकें

यह बैठक बिहार में इसलिए भी खास है क्योंकि आजादी के बाद यह पहली बार है जब CWC की बैठक पटना में हो रही है. हालांकि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान 1912, 1922 और 1940 में यहां कांग्रेस की अहम बैठकें हो चुकी हैं. सदाकत आश्रम का इतिहास भी गवाही देता है कि यहां से आजादी की लड़ाई की बड़ी-बड़ी रणनीतियां बनी थीं. महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरू जैसे दिग्गज नेताओं ने इसी आश्रम से आंदोलन की दिशा तय की थी.

Also Read: NDA Seat Sharing: JDU 102 और BJP 101, जानिए चिराग और मांझी की पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं…