Bihar Politics: सीएम नीतीश ने लालू पर साधा निशाना, बोले- पिछली सरकार केवल परिवार देखती थी, हम जनता के लिए काम करते हैं
Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण और विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार जनता के लिए काम करती है. जबकि पिछली सरकार केवल अपने परिवार को देखती थी. उन्होंने महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने वाली योजनाओं की अहमियत भी स्पष्ट की.
Bihar Politics: बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त भेजी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऑनलाइन उपस्थित रहे. राज्यभर की महिलाएं और भाजपा कार्यकर्ता इस आयोजन से जुड़े. जिसमें सीएम नीतीश ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला.
नीतीश का संदेश: महिला सशक्तिकरण और विकास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “ये तो हट गया था 7 साल के बाद तो पत्नी को बना दिया सीएम. इससे पहले कोई ऐसा किया था. वो केवल अपने परिवार को देखते हैं. हमलोग जनता के लिए काम करते हैं. हमने बिहार के विकास के लिए काम किया है.” उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि NDA की सरकार 24 नवंबर 2005 से सत्ता में है और तभी से महिलाओं के सशक्तिकरण और राज्य के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है.
नीतीश ने बिहार की पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने महिलाओं और विकास के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए. उन्होंने कहा कि अब बिहार में कानून का राज है और महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना प्राथमिकता में है.
आवेदन और भागीदारी
ग्रामीण विकास विभाग के अनुसार, इस योजना के लिए अब तक 1.11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन जमा किया है. इनमें से ग्रामीण क्षेत्रों की 1 करोड़ 7 लाख महिलाओं, जिन्हें ‘जीविका दीदी’ कहा जाता है, ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. शहरी इलाकों में काम कर रही 4 लाख 66 हजार से अधिक महिलाओं ने भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया. इसके अलावा लगभग 1 लाख 40 हजार नई महिलाओं ने नए समूह से जुड़ने की इच्छा जताई है.
योजना का महत्व
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को यह राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती हैनीतीश कुमार ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को लगातार बढ़ावा दे रही है और यह योजना उसी दिशा में एक बड़ा कदम है.
